23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी जनकल्याण के काव्यमंच पर उत्कृष्ट कविताओं से बंधा समां

आसनसोल उत्सव कमेटी के सहयोग से आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच ने धधका ग्राउंड में कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इसका विधि, न्याय व श्रम मंत्री मलय घटक और जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह दीप जला कर उदघाटन किया. मौके पर जनकल्याण मंच के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, सचिव रामाधार सिंह के साथ मंच के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे.

आसनसोल.

आसनसोल उत्सव कमेटी के सहयोग से आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच ने धधका ग्राउंड में कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इसका विधि, न्याय व श्रम मंत्री मलय घटक और जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह दीप जला कर उदघाटन किया. मौके पर जनकल्याण मंच के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, सचिव रामाधार सिंह के साथ मंच के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे.

मंच संचालन दिनेश देहाती ने किया. रजनी श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन की शुरुआत की. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय कार्यकर्ताओं अजय यादव, अशोक, प्रेम, चंदन,धीरज, अनिल,राज,लखन, आनंद, मंटू ,दीपू और करण की भूमिका अहम रही. दिनेश देहाती ने हास्य कवि मंच संचालन करते हुये कहा कि रास्ते कहीं नहीं जाते खुद को चलना पड़ता है. दिनेश बावरा ने काव्य पाठ में कहा कि इस दुनिया को खतरा ना चीन ना पाकिस्तान ना अमेरिका ना इज़राइल से है. इस दुनिया को आज की तारीख में सबसे ज्यादा खतरा आपकी जेब में रखे हुए मोबाइल से है रूद्रपुर उत्तराखंड से आए हास्य व्यंग्य के कवि डॉ जयंत शाह ने विकास पर तंज करते हुए अपनी बात कुछ इस तरह से कहा कि वैसे तो मासूम बहुत है. ज्यादा बोलेगा तो कल के अखबार में छप जाएगा. अबे सरकारी फाइल में पैदा हुआ है , सरकारी फाइल में ही दब जाएगा. रजनी श्रीवास्तव ने कविता पाठ से लोगों को मोहित कर दिया. उन्होंने कहा कि बयां करते नहीं क्यूं दर्द जो भीतर छुपाया है. हमें अपना बताकर के पराया क्यूं बनाया है. हुआ है क्या तुम्हें ऐ दोस्त क्यों ख़ामोश हो इतने लगी है बात दिल पर या किसी से दिल लगाया है. जो मुमकिन भी नहीं है वो भी सारे काम कर देंगे. सितारे चांद सूरज सब तुम्हारे नाम कर देंगे. तुम्हें पाकर मैं भगवन से भला वरदान क्या मांगूं. तुम्हारे साथ मिलकर हम धरा को धाम कर देंगे. पवन बांके बिहारी ने भी अपने काव्य पाठ से लोगों को लोटपोट कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें