पुरुलिया. शनिवार सुबह आद्रा मंडल के बलरामपुर स्टेशन में एक मालगाड़ी के वैगन में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. रेल सूत्रों के अनुसार चांडिल से पुरुलिया की ओर आ रही कोयले से भरी मालगाड़ी के 16वें वैगन में धुआं निकलता देखा गया. रेल कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मैनेजर को दी. रेल प्रशासन ने प्राथमिक तौर पर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की, लेकिन बाद में दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा और लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया. दमकल विभाग के अधिकारी अभिजीत बेरा ने बताया कि इस प्रकार के कोयले से भरे वैगन में लंबे समय तक गैस बनती रहती है और कभी-कभी कोयले के आपसी घर्षण से आग लग सकती है. हालांकि, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

