13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतेहपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में एक जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

घटना में स्थानीय लोगों के दो गुट सड़क पर आमने-सामने भिड़ गये. चंद मिनटों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से टूट पड़े.

घटना का वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल तब हरकत में आयी पुलिस आसनसोल. बुधवार को आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के फतेहपुर इलाके में मामूली विवाद ने अचानक हिंसक झड़प का रूप ले लिया. घटना में स्थानीय लोगों के दो गुट सड़क पर आमने-सामने भिड़ गये. चंद मिनटों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से टूट पड़े. घटना के दौरान चीख-पुकार व भगदड़ मच गयी. राहगीरों व स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल फैल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों गुटों के बीच पहले तीखी बहस हुई. किसी छोटी-सी बात पर कहासुनी शुरू हुयी और देखते ही देखते यह बहस हाथापायी में बदल गयी. उसके बाद खूनी संघर्ष में बदल गयी. सड़क के बीचों-बीच लाठियों और डंडों से जमकर मारपीट हुयी. इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हुये. इनमें से एक युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिसे तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घटना का पूरा दृश्य पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दोनों गुटों के लोग उग्र होकर एक-दूसरे पर टूट पड़े और सड़क रणभूमि में बदल गयी. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ. लोग आक्रोशित हो उठे और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह दोनों गुटों को अलग कर हालात को काबू में किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों के वयान के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती की है ताकि स्थिति सामान्य बनी रहे. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि फतेहपुर इलाके में आये दिन इस तरह की घटनायें घट रही हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की नियमित गश्त नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं. कई निवासियों ने इसे राजनीतिक रंजिश से जुड़ा मामला बताते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की. सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों ने इस घटना की निंदा की है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा और शांति भंग करती हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर दंड दिया जाए, ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार की हिंसा करने की हिम्मत न जुटा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel