प्रबंधन के खिलाफ श्रमिकों में भारी आक्रोश मृतक था गैनवेल कंपनी का एसडीएल ऑपरेटर अंडाल. बुधवार को प्रात: करीब 6:00 बजे अंडाल थाना क्षेत्र में इसीएल के बंकोला एरिया की श्यामसुंदरपुर कोलियरी में बड़ा हादसा हो गया. खदान में अचानक पानी घुसने से एक खनिक की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य फंसे मजदूरों को करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मृत खनिक की पहचान विवेक कुमार मांझी(29) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह कोलियरी के 16वें फेस के 19वें लेवल पर हुआ. खदान सूत्रों की मानें, तो निजी ठेका कंपनी गेनवेल के नौ मजदूर ड्रिलिंग कर रहे थे, तभी अचानक पास की स्टॉपिंग वॉल टूट गयी, जिससे तेज धार के साथ खदान में पानी भर गया. पानी के बहाव में पांच मजदूर फंस गये, जिनमें से एक की मौत हो गयी. जबकि चार अन्य मजदूरों हेमंत कुमार सूर्यवंशी, अभिमन्यु दे, कुणाल चटर्जी व कैलाश पटेल को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. खबर पाते ही कोलियरी प्रबंधन, बचाव-दल व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी. रेस्क्यू किये गये मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. हादसे के बाद श्रमिक संगठनों ने प्रबंधन पर गंभीर चूक का आरोप लगाया. तृणमूल समर्थित केकेएससी के नेता सौमिक मजूमदार व सीटू के नेता मनोज मुखोपाध्याय ने आरोप लगाया कि खदान में सुरक्षा के बुनियादी उपायों की अनदेखी की गयी, जिससे यह अनहोनी हुई. स्थिति तनावपूर्ण होने पर अंडाल थाने की पुलिस, उखड़ा चौकी के अधिकारी व अंडाल एसीपी मौके पर पहुंचे. मजदूरों ने आरोप लगाया कि श्यामसुंदरपुर कोलियरी में पहले भी कई घातक हादसे हो चुके हैं, पर अब तक सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा सुधार नहीं किया गया है. उधर, प्रबंधन से बताया गया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. गुरुवार को मुआवजे को लेकर गेनवेल व श्रमिक संगठनों के बीच बैठक होगी. इस बाबत श्यामसुंदरपुर कोलियरी के पर्सनेल मैनेजर पल्लब खस्तगीर ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘एक मजदूर को नहीं बचाया जा सका, पर चार फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने पुष्टि की कि घटना की उच्चस्तरीय जांच का निर्देश हुआ है. हादसे के बाद इलाके में शोक व आक्रोश का माहौल है. श्रमिक संगठनों ने अंडरग्राउंड सेफ्टी प्रोटोकॉल की पूर्ण समीक्षा और हादसों के लिए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

