13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिख संगठनों ने राजस्थान में गुरुद्वारा पर कथित हमले के विरोध में ज्ञापन भेजा

उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि इस घटना का संज्ञान लेकर इसे आधिकारिक रूप से दर्ज करें और उच्च पुलिस एवं सरकारी अधिकारियों तक विरोध एवं चिंता पहुंचायी जाये.

सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गयी

आसनसोल. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले स्थित गुरुद्वारा मेहताबगढ़ साहिब पर हुए कथित हमले और पूर्व सूचना के बावजूद इसे रोकने में राजस्थान प्रशासन की विफलता पर आपत्ति जताते हुए सोमवार को बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त के माध्यम से राजस्थान पुलिस महानिदेशक और राजस्थान सरकार के गृहमंत्री को ज्ञापन भेजा.

हमले का विवरण और प्रशासन की चूक

संगठन के सचिव सुरेन्द्र सिंह अत्तु ने कहा कि गत चार अक्तूबर की सुबह के शुरुआती घंटों में हनुमानगढ़ स्थित गांव गोलुवाला में गुरुद्वारा मेहताबगढ़ साहिब पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जबरदस्ती कब्जा करने की नीयत से हमला किया. उन्होंने बताया कि दो अक्तूबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री और अन्य सुरक्षा अधिकारियों को लिखित सूचना भेजकर आगाह किया गया था कि चार अक्तूबर को गुरुद्वारा साहिब पर हमला हो सकता है. इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई रोकथाम या सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी. हमले का समय सुबह 3:00 बजे बताया गया, जब असामाजिक तत्वों के हथियारबंद गिरोह ने डंडों, तलवारों और तेज हथियारों से हमला किया. इस दौरान निहत्थे श्रद्धालुओं और सेवादारों, जिनमें बच्चे भी शामिल थे, पर हमला किया गया. कई श्रद्धालु घायल हुए हैं.

सिख समुदाय की प्रतिक्रिया और आगे की मांगें

सुरेन्द्र सिंह अत्तु ने कहा कि यह हमला राजस्थान सरकार की कानून-व्यवस्था बनाये रखने में नाकामी और सिख अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति उपेक्षा को भी दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है, इसके पूर्व भी कई बार ऐसे हमले हुए हैं, जिनमें सिख संगत ने साहसपूर्वक अपने धर्म और गुरुद्वारे की रक्षा की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसे हमलों और भेदभावपूर्ण कृत्यों को राज्य प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किया गया, तो सिख समुदाय के लिए सड़क पर उतरकर विरोध करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.

उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि इस घटना का संज्ञान लेकर इसे आधिकारिक रूप से दर्ज करें और उच्च पुलिस एवं सरकारी अधिकारियों तक विरोध एवं चिंता पहुंचायी जाये. मौके पर बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तमाम पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel