बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना इलाके के मुकुंदपुर में पत्नी की मृत्यु के वियोग में पति द्वारा जहर खाकर आत्महत्या किये जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने मृतक का नाम धनंजय महंती (59) बताया है. घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है. पुलिस शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन माह पूर्व ही धनंजय की पत्नी का निधन हो गया था. घर में धनंजय अकेले ही रहते थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि पत्नी के निधन के बाद धनंजय काफी गुमसुम रहते थे. इसी वियोग में उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

