पुरुलिया. जिले के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर शिव मंदिर के पास तृणमूल कांग्रेस नेता दीपक महतो पर जानलेवा हमला करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. बड़ा बाजार प्रखंड तृणमूल युवा के अध्यक्ष दीपक महतो और उनके दो दोस्तों पर कथित तौर पर भाजपाइयों ने हमला किया था. थाने में पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक नाबालिग बताया गया है. आरोपियों के नाम संजय महतो, चौधरी महतो, फलाहारी महतो व एक नाबालिग आरोपी है. बुधवार को पुरुलिया जिला अदालत में पेश करने पर संजय व चौधरी महतो को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात और फलाहारी महतो को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किये गये नाबालिग आरोपी को चाइल्ड रिमांड होम में भेज दिया गया. मामले में दीपक के परिवार के लोगों ने पांच युवकों के खिलाफ शिकायत की थी. पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की पुलिस को तलाश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है