12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉटरी के 28 हजार फर्जी टिकटों के साथ पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, चार दिनों की पुलिस रिमांड

लॉटरी के फर्जी टिकटों के कारोबार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की खुफिया विभाग (डीडी) की टीम ने आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के लोको ग्राउंड इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में लॉटरी के फर्जी टिकटों के साथ रेलपार, बाबूतालाब गुलजार मोहल्ला के निवासी शमीम अंसारी को गिरफ्तार किया.

आसनसोल.

लॉटरी के फर्जी टिकटों के कारोबार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की खुफिया विभाग (डीडी) की टीम ने आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के लोको ग्राउंड इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में लॉटरी के फर्जी टिकटों के साथ रेलपार, बाबूतालाब गुलजार मोहल्ला के निवासी शमीम अंसारी को गिरफ्तार किया. उसके पास से लॉटरी के 28 हजार फर्जी टिकट मिले. प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी इन टिकटों का वाहक, स्टॉकिस्ट और वितरक भी है.

लंबे समय से वह इस कारोबार कर रहा है. उसने यह भी बताया कि इस रैकेट के साथ काफी लोग जुड़े हुए हैं. बिहार, झारखंड के बाद अब कोलकाता से भी फर्जी टिकटों की छपाई होने का खुलासा हुआ. डीडी के अवर निरीक्षक सुसीम सरकार की शिकायत पर आसनसोल साउथ थाना में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 297/319(2)/318(4)/336(2)/338/336(3)/336(4)/340(1)/340(2)/339/61(2) तथा लॉटरी (विनियम) अधिनियम 1998 की धारा 7(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. बुधवार को आरोपी को अदालत में चालान किया गया. जांच अधिकारी ने सात दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की, अदालत ने चार दिनों की रिमांड मंजूर की. गौरतलब है कि पुलिस की नियमित छापेमारी के बावजूद भी इलाके में लॉटरी के फर्जी टिकटों का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. एडीपीसी के विभिन्न इलाकों में नियमित अंतराल पर छापेमारी हो रही है और भारी मात्रा में अवैध लॉटरी के साथ कारोबारी गिरफ्तार हो रहे हैं. अवैध टिकटों की बिक्री से सरकार को प्रतिमाह करोड़ो रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. इस धंधे में हजारों की संख्या में लोग जुड़े हैं. पुलिस इसे जड़ से समाप्त करने के प्रयास में लगी है. इसका नेटवर्क दूसरे राज्यों में भी फैला हुआ है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel