10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में भाजपा की मजबूती जरूरी : दिलीप घोष

पूर्व बर्दवान के मंतेश्वर में भाजपा के सदस्यता अभियान में पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व मेदिनीपुर के पूर्व सांसद दिलीप घोष ने अपने चिर-परिचित अंदाज में राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथ लिया.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान के मंतेश्वर में भाजपा के सदस्यता अभियान में पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व मेदिनीपुर के पूर्व सांसद दिलीप घोष ने अपने चिर-परिचित अंदाज में राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. कहा कि बंगाल में सत्ता पर काबिज अराजक व आसुरी शक्तियों से निबटने के लिए यहां विपक्षी भाजपा की मजबूती बेहद जरूरी है. इसलिए जनता को बढ़-चढ़ कर भाजपा से जुड़ना और उसकी ताकत बढ़ाना चाहिए. इसलिए पार्टी की ओर से जिले में भी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. पूर्व सांसद ने आगे कहा कि बंगाल में तानाशाही सरकार चल रही है. आरोप लगाया कि सत्तासीन पार्टी के नेता चहुंओर लूट-खसोट, भ्रष्टाचार व धांधली में लिप्त होकर बस कटमनी बना रहे हैं.

इस भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को सांगठनिक स्तर पर काफी मजबूत होना होगा. भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रति लोगों का उत्साह देखने लायक हैं. इसका परिणाम अगले चुनाव में देखने को मिलेगा. सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा के शीर्ष नेता विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच रहे है. 2026 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए भगवा पार्टी के संगठन मजबूत किया जा रहा है. आम लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. गुरुवार को मंतेश्वर बाजार से दिलीप घोष के नेतृत्व में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हुआ.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म असहनीय

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जुल्म व अत्याचार की घटनाओं को लेकर पूछने पर दिलीप घोष ने कहा कि हम पड़ोसी देशों से शांतिपूर्ण संबंध चाहते हैं. लेकिन यदि हमारा खाकर हमारे हिंदुओं पर जुल्म किया जायेगा, तो हम चुप नहीं रहेंगे. उनके मुताबिक जब यहां कोई चोर-लुटेरा मुसलिम मरता है, तो अरब से शोर मचता है.और बांग्लादेश में हिंदुओं का हश्र देख कर भी तृणमूल का दिल नहीं पसीजता. वोटबैंक के चलते उसके नेताओं का मुंह नहीं खुलता. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू ही नहीं, इस्लाम से इतर अन्य धर्म के लोगों पर भी सितम ढाया जा रहा है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया को इशारों में कोसते हुए दिलीप घोष ने कहा कि 84 वर्ष का बुजुर्ग आखिर किसका सलाहकार है, ये समझ नहीं आ रहा. पूरी दुनिया को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बांग्लादेश में शांति बहाल हो और हिंदू सुरक्षित रहें. बाद में दिलीप घोष यहां के खेदुर, छातनी, मलांबा बाजार, सतगछिया बाजार व मेमारी में आयोजित भाजपा के सदस्यता अभियान में भी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें