घटनास्थल से लिये जायेंगे फोरेंसिक नमूने बीरभूम. जिले में बम और विस्फोट की घटनाएं नहीं थम रही हैं. बुधवार की आधी रात जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र का कुखुडीह ग्राम वहां एक परित्यक्त घर में बम विस्फोट से दहल उठा. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घर की छत उड़ गयी और उसकी टिन की शेड उड़ कर दूर ताल के पेड़ पर जाकर फंस गयी. वहीं, धमाके के बाद एक पेड़ में आग लग गयी. मिट्टी के घर पर टिन का शेड लगा था. इस परित्यक्त घर में धमाके के कारण इलाके के लोगों की नींद उड़ गयी. घटना की सूचना पाते ही सिउड़ी थाने से पुलिस वहां पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी. घटना के बाद उक्त घर का मालिक गुलाम मुर्तजा फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके से संदेह के आधार पर दो लोगों को पकड़ कर थाने ले गयी है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पड़ताल के जरिये यह जानने में लगी है कि उक्त परित्यक्त घर में पहले से बम मौजूद था अथवा, अवैध रूप से बम बनाने का काम चल रहा था. उसके बाद यह विस्फोट की घटना हुई है. इस विषय को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी फोरेंसिक टीम और बम निरोधी दस्ते को भी दी गयी है. घर में किस तरह का बम मौजूद था, इसे लेकर जांच पड़ताल की जायेगी. इधर, पुलिस ने उक्त मकान को सील कर दिया है और पुलिस टुकड़ी तैनात कर दी गयी है. पुलिस ने बताया कि गुलाम मुर्तजा पहले जिले के सैंथिया बालूघाट का कर्मचारी था. वही ट्रैक्टर और एक टोटो भी चलवाता था. जिस घर में विस्फोट की घटना हुई है, उसमें कोई भी नहीं रहता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त घटना से गांव के लोग घबरा गये हैं. मालूम रहे कि बीते कई दिनों से जिले में हर दूसरे दिन बम व बारूद बरामद हो रहे हैं. मालूम रहे कि इससे पहले भी जिले के कई क्षेत्रों में बम विस्फोट की घटना हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है