शहर उत्सव के उल्लास में डूबा, पंडालों में उमड़ी भीड़
बर्नपुर. इस्पात नगरी बर्नपुर में शुक्रवार की शाम दुर्गा पूजा की रौनक चरम पर पहुंच गयी. कई प्रमुख पंडालों का विधिवत उद्घाटन किया गया, जिसमें शहर के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे. इस मौके पर पूरे क्षेत्र का माहौल उत्सवमय हो गया.एबी टाइप और नौजवान क्लब का उद्घाटन
बर्नपुर के प्रसिद्ध एबी टाइप दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन सेल आईएसपी सीजीएम टाउन वीरेंद्र बीर, ईडी उमेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक अमिताभ मुखर्जी और उद्योगपति शंकर शर्मा समेत कई गणमान्य हस्तियों ने किया. इसी तरह, बर्नपुर नौजवान क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन समाजसेवी सुदेश्ना घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, विधायक तापस बनर्जी और डिप्टी मेयर अभिजीत घटक सहित अनेक अतिथियों की उपस्थिति में हुआ. इस पंडाल का थीम ‘जंगल तथा जल बचाओ’ पर आधारित है.अन्य पंडालों का शुभारंभ और थीम
लाला लाजपत राय दुर्गापूजा कमेटी के पंडाल का उद्घाटन शनिवार शाम हुआ, जिसमें क्लब संयोजक विमल सिंह और पप्पू सिंह मौजूद थे. रामबांध फ्रेंड्स क्लब के पूजा पंडाल का भी अतिथियों द्वारा शुभारंभ किया गया. रविवार को भारती भवन के दुर्गोत्सव पंडाल का उद्घाटन सेल आईएसपी के डीआईसी सुरजीत मिश्रा ने किया.उत्साह से सराबोर बर्नपुर
इन भव्य उद्घाटनों के साथ बर्नपुर में दुर्गा पूजा का त्योहार आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है. पूरे शहर में पूजा पंडालों की सजावट और थीम आधारित प्रस्तुतियों ने माहौल को उल्लास और श्रद्धा से भर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

