23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 फीट ऊंचे खंभे से लटके भक्त, कांटों से बिंधे तन के साथ पदयात्रा

रानीगंज स्थित तिराट गांव में न्याय के देवता धर्मराज ठाकुर के प्रति अद्भुत भक्ति और श्रद्धा का प्रदर्शन देखने को मिला.

रानीगंज. रानीगंज स्थित तिराट गांव में न्याय के देवता धर्मराज ठाकुर के प्रति अद्भुत भक्ति और श्रद्धा का प्रदर्शन देखने को मिला. ग्राम के तीन युवकों ने 75 अन्य भक्तों के साथ मिलकर धर्मराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक असाधारण अनुष्ठान किया. इन युवकों ने अपने शरीर को 30 फीट ऊंचे लोहे के खंभे से लटका लिया और अपने शरीर के विभिन्न हिस्सों में कांटे चुभोकर कई मील तक पैदल यात्रा की. मंगलवार रात तिराट गांव के धीवर पाडा स्थित धर्मराज मंदिर में आयोजित वार्षिक धर्मराज पूजा के दौरान हुई.पश्चिम बंगाल के राढ क्षेत्र के गांवों में धर्मराज ठाकुर की पूजा सदियों से चली आ रही है. बैशाख और ज्येष्ठ माह (आषाढ़ माह) में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में इस पूजा का महत्व अधिक होता है.इस पूजा को आकर्षक बनाने और धर्मराज को प्रसन्न करने के लिए भक्तगण तरह-तरह से शारीरिक कष्ट सहते हैं, अपनी मन्नतें पूरी करते हैं और अपनी गहरी आस्था जताते हैं. इस वर्ष तिराट में आयोजित पूजा में लगभग 75 श्रद्धालुओं ने अपने शरीर में कांटे चुभोकर एक विशेष शोभायात्रा में भाग लिया और रास्ते पर पदयात्रा की। इस बार, तीन युवकों ने भक्ति की एक नई मिसाल पेश करते हुए कमल के फूल के आकार की एक विशेष आकृति बनाई और क्रेन की सहायता से 30 फीट की ऊंचाई पर अपने शरीर पर कांटे धारण करते हुए जुलूस में शामिल हुए। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए हजारों भक्त उमड़े और सभी ने एक स्वर में धर्मराज की स्तुति गाई. पूजा के साथ-साथ, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उद्यमी खुशी साजो द्वारा एक भव्य मेले का आयोजन किया गया है.इस महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें चंद्रयान 2 के मॉडल और मोबाइल फोन की लत को दर्शाते मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. इसके अतिरिक्त, एक मॉडल ने भारत द्वारा एंटी मिसाइल के प्रयोग से युद्ध जीतने जैसे ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दे को भी प्रस्तुत किया. इस प्रतियोगिता में कुल 15 मॉडलों ने आधुनिक परिधानों का प्रदर्शन करते हुए समाज के विभिन्न पहलुओं को दर्शकों के सामने रखा. इन गतिविधियों के बाद प्रसिद्ध बाउल कलाकार भास्कर मंडल ने धर्मराज मंदिर के प्रांगण में देर रात तक भावपूर्ण बाउल गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिससे भक्तिमय माहौल गहरा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel