बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना इलाके में एक नाबालिग के साथ अशालीन आचरण के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना के प्रतिवाद में स्थानीय ग्रामीणों ने अभियुक्त सूरज बाउल के घर पर जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना में अभियुक्त की जमकर पिटाई भी की गयी. इसके बाद उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. पीड़ित पांच वर्षीय बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर पर किसी के न रहने पर पड़ोसी युवक बच्ची को फुसलाकर अपने घर ले गया और बच्ची के साथ अशालीन आचरण किया. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने युवक की पिटाई की और जमकर उसके घर तोड़फोड़ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

