उझीपुर गांव में दो गुटों के विवाद के बीच पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना इलाके के उझीपुर गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर आपसी झड़प और मारपीट की घटना के दौरान पुलिस को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने एक पुलिसकर्मी शुभेंदु गुई को बुरी तरह पीट दिया. घायल पुलिसकर्मी को पहले बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और बाद में कोलकाता के अस्पताल में रेफर किया गया. घटना के दौरान पुलिस वाहन पर भी तोड़फोड़ की गयी.
पुलिस कार्रवाई और स्थिति नियंत्रण
स्थिति तनावपूर्ण होने पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभियुक्त फरार बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार शाम को गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान शोभा यात्रा निकाली गयी थी. इसी बीच गांव के दो गुटों में झड़प हुई और पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस ने परिस्थिति को नियंत्रित कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

