दुर्गापुर.
भाजपा के दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा तीन नंबर मंडल की ओर से बैठक का आयोजन हुआ. इस मौके पर विधायक लखन घोरुई, महासचिव अभिजीत दत्ता, संयोजक सुमंत मंडल, तापस नायक, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस दौरान नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष तेज नारायण पांडे का अभिनंदन किया गया. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस दिन कई पुराने एवं नये कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर पार्टी नेताओं का मनोबल बढ़ाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है