पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबू नाडा औद्योगिक अंचल में स्थित एक कारखाने से भाजपा के बूथ अध्यक्ष को काम से हटाए जाने के विरोध में मंगलवार सुबह से फैक्टरी गेट के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. दुर्गापुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र नाथ घोष को कारखाने से दो माह के लिए काम से हटाने का आरोप लगाया गया है. धरने पर बैठे श्रमिक भाजपा के बूथ अध्यक्ष रवींद्र नाथ घोष सहित अन्य भाजपा समर्थक श्रमिक सुबह कारखाना गेट के सामने धरने पर बैठ गये. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कांकसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.तृणमूल कांग्रेस पर आरोप
रविंद्र नाथ घोष का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर ही उन्हें दो माह के लिए काम से हटाया गया है. उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि इसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. कारखाना गेट पर बढ़ते तनाव और उत्तेजना को देखते हुए कांकसा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. पुलिस की मौजूदगी में हालात पर नजर रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

