12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल के दामागोड़िया कोलियरी में बड़ा हादसा, चाल धंसने से तीन खनिकों की मौत, दो गंभीर

Damagodia Colliery: नबान्न से इस घटना की पूरी रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मांगी गयी है, वहीं पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कंट्रोल रूम से भी इसकी विस्तृत रिपोर्ट पुलिस से मांगी गयी है.

Damagodia Colliery: आसनसोल/कुल्टी. दामागोड़िया कोलियरी में बड़ा हादसा हुआ है. दामागोड़िया कोलियरी के बोड़ीरा ओसीपी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से तीन खनिकों की मौत हो गयी. इस हादसे में दो खनिक के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. मारे गये खनिकों में आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के कन्यापुर इलाके के सुरेश बाउरी (44), कुल्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर इलाके की निवासी गीता बाउरी (40) और लालबाजार घाटीगली के निवासी टीलु बाउरी (42) शामिल हैं. घायलों में कुल्टी थाना क्षेत्र के बोड़ीरा गांव के निवासी सुभाष मल्लिक और गोविंद बाउरी शामिल हैं, जिनका इलाज आसनसोल जिला अस्पताल में चल रहा है. कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल के एरिया-12 दामागोड़िया कोलियरी में शवों को निकालने के लिए सुबह सात बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक रेस्क्यू अभियान चला. बोड़ीरा की इस घटना को लेकर राज्य मुख्यालय नवान्न से जिला आपदा प्रबंधन विभाग से पूरा रिपोर्ट मांगा गया है. सूत्रों के अनुसार विभाग की ओर से पूरी रिपोर्ट तैयार करके भेजा गया है.

कैसे हुआ हादसा

खदान में प्रतिदिन रात डेढ़ बजे से पांच बजे तक अवैध खनन करने और कोयला ढोने का काम चलता है. टोकरी में कोयला खदान के ऊपर लाया जाता है और यहां से बोरा में भरकर साइकिल और बाइक से इसे ले जाकर विभिन्न जगहों भेजा जाता है. मंगलवार भोर करीब साढ़े चार बजे खदान को बोड़ीरा गांव की ओर जोरदार धमाके के साथ एक चाल धंसा, जिससे खदान में अफरा-तफरी मच गयी. इसकी सूचना आग की तरह फैली और देखते-देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण खदान के आस-पास जमा हो गये. दो घायलों को निकाला गया, लेकिन अंदर अनेकों के फंसे होने पर स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाने की मांग करने लगे और अड़ गये. जिसके उपरांत प्रबंधन ने एक पोकलेन भेजा और रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ. रेस्क्यू में तीनों खनिकों का शव निकला. अपरान्ह तीन बजे तक रेस्क्यू चला, जब लोगों को विश्वास हो गया कि अंदर अब कोई नहीं है, तब रेस्क्यू बंद कर दिया गया.

विधायक ने साधा प्रशासन पर निशाना

कुल्टी के विधायक व भाजपा नेता डॉ अजय पोद्दार ने इसके लिए बंगाल सरकार पर निशाना साधा. बीसीसीएल के दामागोड़िया कोलियरी अंतर्गत बोड़ीरा ओसीपी में हुई दुर्घटना को लेकर मौके पर पहुंचे कुल्टी के विधायक व भाजपा नेता डॉ. अजय पोद्दार ने कहा कि कुल पांच लोगों को मलबे से निकाला गया है. जिसमें तीन की मौत हो चुकी है और दो का इलाज चल रहा है. कोयला के इस खेल में गरीब अपनी जान गंवा रहे हैं और सिंडिकेट राज के गुंडा, माफिया, पुलिस यह लोग मजा मार रहे हैं. सेंट्रल फोर्स, पुलिस और माफिया मिलकर यह राज चला रहे हैं.

25 अगस्त को हादसे में मरा था एक

बोड़ीरा ओसीपी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने की घटना कोई नयी नहीं है. यहां यह हमेशा ही होती रहती है. प्रतिदिन डेढ़ से दो हजार लोग अवैध तरीके से ओसीपी में प्रवेश करते हैं और कोयला काटकर ले जाते हैं. प्रबंधन की ओर से समय-समय पर अवैध सुरंगों की भरायी की जाती है, लेकिन इसका कोई असर कोयला चोरों पर नहीं पड़ता है. वे प्रतिदिन कोयला काटकर ले जाते हैं. 25 अगस्त 2025 को बोड़ीरा खदान में एक दुर्घटना हुई. जिसमें लालबाजार घाटीमोड़ इलाके का निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए स्थानीय एक नर्सिंग होम में लाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. कोयला माफियाओं ने तत्काल 20 हजार रुपये परिजनों को दिया और कुछ आर्थिक मुआवजा देने की मांग पर मामला शांत हो गया, कहीं कोई शिकायत नहीं हुई. 13 जून 2025 को भी खदान में अवैध खनन के दौरान हादसा हुआ, जिसमें केंदुआ बाजार गुप्ता होटल के निकट रहनेवाले एक व्यक्ति की चाल के अंदर ही मौत हो गयी. मलबे से शव को निकालकर खदान के निकट माजीपड़ा5के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया. शव को बरामद कर घरवाले ले गये. इन्हें भी कोयला माफ़ियाओं ने कुछ मुआवजा दिया था.

300 से 500 रुपये के लिए दांव पर लगाते हैं जान

अवैध खनन के दौरान खदानों में दो प्रकार से लोग पैसे रोजगार करते हैं. एक वे होते हैं जो सुरंगों में घुसकर कोयला काटते हैं और दूसरे वे जो उसे निकालकर उपर सतह तक लाते हैं. कोयला काटने और खदान से उपर तक लाने दोनों में ही जान का खतरा है. कोयला टोकरी के करके अंदर से उपर लाया जाता है. एक टोकरी कोयले की कीमत महिला को सौ रुपये और पुरुष को डेढ़ सौ रुपये तक मिलता है. कीमत थोड़ी उपर नीचे होती रहती है. एक दिन में एक व्यक्ति अधिकतम 500 रुपये कमा लेता है. यह काम रात एक बजे से भोर पांच बजे तक चलता है. सुबह फिर सबकुछ सामान्य दिखता है. खदान से निकाला गया कोयला स्थानीय कोक प्लांट में पहुंच जाता है. सौ रुपये में खरीदा गया कोयला वैध कागजात के साथ कोक प्लांट से 400 रुपये में निकलता है. कोक प्लांट वाले 2000 रुपये टन के हिसाब से कोयला खरीदते हैं और इसे खुले बाजार में 6000 से आठ हजार रुपये प्रति टन तक बेचते हैं. पूरा खेल सिंडिकेट चलाता है. मुनाफा का हिस्सा अनेकों जगह पहुंचता है. जिसकी जांच सीबीआइ और इडी कर रही है.

कोयला तस्करी: इडी ने छह कारोबारियों को किया तलब

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अवैध कोयला खनन व तस्करी मामले की जांच तेज कर दी है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने राज्य में कोयला व ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े छह कारोबारियों को तलब किया है. उन्हें इसी सप्ताह सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में इडी कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है. एजेंसी को आशंका है कि कोयला तस्करी से जुड़े करोड़ों रुपये के अवैध वित्तीय लेनदेन की कड़ी इनसे जुड़ी हो सकती हैं. हालांकि, भेजे गये नोटिस को लेकर इडी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. जांच एजेंसी के अधिकारियों का दावा है कि इन सभी कारोबारियों के नाम पहले भी कोयला तस्करी मामले की जांच में सामने आ चुके हैं. इससे पहले इनके घर और दफ्तरों पर कई बार छापेमारी की जा चुकी है, जहां से अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए थे. उन्हीं सबूतों के आधार पर अब पूछताछ की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जा रही है. आरोप है कि अवैध कोयला कारोबार से अर्जित काले धन को अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश किया गया और चरणबद्ध तरीके से उसे सफेद धन में बदला गया.

Also Read: बंगाल में ईडी कार्यालय की बढ़ी सुरक्षा, CRPF के बाद सॉल्ट लेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स में अब रैफ की होगी तैनाती

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel