आसनसोल.
नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रहे पुलिस के अभियान को सोमवार एक और सफलता मिली. 44.2 ग्राम हेरोइन के साथ मंगलवार शाम को बर्नपुर आजादनगर इलाके का निवासी मोहम्मद अनीसुर रहमान उर्फ आर्यन (21) को पुलिस ने झांसी रानी मैदान में पकड़ा. हेरोइन के सप्लाई के वह अपने किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जहांगीरी मोहल्ला पुलिस फांडी के अवर निरीक्षक सजल चौधरी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आसनसोल नॉर्थ थाना कांड संख्या 22/26 में एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 21(b)/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. मंगलवार आरोपी को अदालत में चालान किया गया. जांच अधिकारी के अपील पर अदालत ने आरोपी को सात दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया. पुलिस इस ड्रग्स रैकेट से जुड़े उसके अन्य साथियों का नाम जानने का प्रयास करेगी. गौरतलब है कि आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र का रेलपार इलाका ड्रग्स के कारोबार के लिए काफी चर्चा में है. चार दिनों पहले केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने आसनसोल में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र ड्रग्स का कारोबार का गढ़ है. इसका होनेवाली कमाई का हिस्सा तृणमूल के नेता, मंत्री के पास जाता है. ड्रग्स के अवैध करोबार के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. अवर निरीक्षक श्री चौधरी ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ड्रग्स का सप्लाई करने इलाके में एक युवक आ रहा है. जिसके आधार पर उसने अनीसुर को पकड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

