13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलासडांगा के पीएचई दफ्तर में भाजपा ने जड़ा ताला, फटा पड़ा है वॉटर पाइप

भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पलासडांगा गांव के पीड़ितों ने विक्षोभ जताया.

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पलासडांगा गांव में पीएचई विभाग की कथित उदासीनता के कारण विगत ढाई माह से गरीबों को जलापूर्ति नहीं होने से बुधवार को भाजपा की ओर से कांकसा पीएचई विभाग के कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर प्रतिवाद जताया गया. भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पलासडांगा गांव के पीड़ितों ने विक्षोभ जताया. कार्यालय में ड्यूटी के लिए पहुंचे अफसरों ने ताला देख कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली. हालांकि करीब डेढ़ घंटे तक विक्षोभ प्रदर्शन चलता रहा. पलासडांगा गांव के लोगों का आरोप है कि पीएचई विभाग की ओर से जल मिशन के तहत जो जलापूर्ति की जाती है, उसका पाइप बीते ढाई माह से फटा पड़ा है. इसके चलते गांव में जलापूर्ति नहीं हो रही है. ग्रामीणों को भारी दिक्कत हो रही है. इस बाबत कई बार संबंधित विभाग को शिकायत भी की गयी थी. लेकिन ढाई माह बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कदम नहीं उठाया गया. बुधवार को भाजपा के गलसी मंडल-06 की ओर से कांकसा स्थित पीएचई कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर प्रतिवाद जताया गया. भाजपा के बर्दवान जिला उपाध्यक्ष रमन शर्मा के नेतृत्व में यह प्रर्दशन किया गया. मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, जिला नेता परितोष विश्वास, देवानंद सिंह ,संजय तिवारी, पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल आदि पंचायत सदस्य और कार्यकर्ता सक्रिय रहे. रमन शर्मा ने बताया कि पलासडांगा गांव में बिहारी किसान रहते हैं. गत ढाई माह से केंद्र सरकार के जल मिशन योजना के तहत होनेवाले पानी की सप्लाई का पाइप फट गया है. कई बार पीएचई विभाग से शिकायत की गयी लेकिन अफसरों के कान पर जूं नहीं रेंगी. बाध्य होकर भाजपाइयों ने बुधवार को कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया. आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस नेताओं के इशारे पर संबद्ध विभाग भेदभाव कर रहा है, जिसे पलासडांगा के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएचई विभाग के इंजीनियर ने आश्वस्त किया है कि कल तक पाइप लाइन ठीक कर जलापूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel