18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो गुटों के बीच झड़प के बाद ऑटो, टोटो चालकों की हड़ताल, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुल्टी के लालबाजार घाटी मोड़ के पास शनिवार शाम किसी बात को लेकर स्थानीय एक युवक के साथ विवाद हो गया था.

टोटो चालकों ने कहा असुरक्षित महसूस कर रहे

नियामतपुर. कुल्टी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार रात दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद रविवार सुबह से ऑटो और टोटो चालकों ने हड़ताल कर दी. अचानक परिवहन ठप हो जाने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुल्टी के लालबाजार घाटी मोड़ के पास शनिवार शाम किसी बात को लेकर स्थानीय एक युवक के साथ विवाद हो गया था. इसके कुछ देर बाद करीब आठ बजे एक दर्जन युवक वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे. घटना के दौरान भगदड़ मच गयी, जिसमें शेरू और आदिल नामक दो युवक घायल हो गये.

सूचना मिलते ही कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रात आठ बजे से लेकर ग्यारह बजे तक वहां तैनात रहे. पुलिस ने घटनास्थल से नौ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और चेतावनी देने के बाद रात में ही छोड़ दिया.

घटना के विरोध में रविवार सुबह कुल्टी रेलवे स्टेशन से चलने वाले ऑटो और टोटो चालकों ने सेवाएं बंद कर दी. इससे थाना मोड़, श्रीपुर मोड़, गंगोटिया गांव और रानीतालाब जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

चालकों का कहना है कि बार-बार ऐसी घटनाएं होने से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि हमले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel