21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लुटेरों को किया गिरफ्तार

एक व्यवसायी से पैसा लूटने के आरोप में चार लोगों को बांकुड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बांकुड़ा.

एक व्यवसायी से पैसा लूटने के आरोप में चार लोगों को बांकुड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बांकुड़ा जिला पुलिस के अनुसार गत 18 अगस्त को कल्याण बसु नामक एक व्यक्ति ने बरजोड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी कि जब वह एक सरकारी बस से बरजोड़ा से दुर्गापुर जा रहे थे तभी कुछ लोग उनका बैग छीनकर ले गये जिसमें दो लाख 91 हजार रुपये थे. बाद में एडीपीसी के कोकओवन पीएस की पुलिस की सहायता और बरजोड़ा थाने के पुलिसकर्मियों की त्वरित और तेज कार्रवाई कर छापेमारी की गयी और चार संदिग्धों को पकड़ लिया गया. तलाशी में अपराध के दौरान संदिग्धों के पहने हुए कपड़े और 22,421 रुपये नकद बरामद किये गये. गिरफ्तार अभियुक्तों में पश्चिम बर्दवान के जामुड़िया थाना इलाके का दुर्गादास चटर्जी(57), बांकुड़ा के कोतुलपुर थाना इलाके के जयराम बाटी का काजी मंजूर अली(58), ओंदा थाना इलाके के रामसागर का पार्थ मंडल(50) और जयपुर थाना इलाके के बनकाटी ग्राम का अचिंत्य रॉय(58) शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें