Advertisement
प्रदर्शन के बाद पार्षद को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल : आसनसोल कोर्ट के दुकानदारों ने पानी कनेक्शन काटे जाने पर कोर्ट इलाके में प्रदर्शन किया. बाद में इन दुकानदारों ने पार्षद बबीता दास से मुलाकात कर उन्हें समस्या से रूबरू कराया. इस दौरान कामता प्रसाद, प्रणव कुमार दास, सुरेश कुमार शर्मा, सोनू कुमार, इकबाल सिंह, अजरुन प्रसाद, राजा कुमार, रोबिन दे आदि शामिल […]
आसनसोल : आसनसोल कोर्ट के दुकानदारों ने पानी कनेक्शन काटे जाने पर कोर्ट इलाके में प्रदर्शन किया. बाद में इन दुकानदारों ने पार्षद बबीता दास से मुलाकात कर उन्हें समस्या से रूबरू कराया.
इस दौरान कामता प्रसाद, प्रणव कुमार दास, सुरेश कुमार शर्मा, सोनू कुमार, इकबाल सिंह, अजरुन प्रसाद, राजा कुमार, रोबिन दे आदि शामिल थे. श्री रॉबिन ने कहा कि वे लोग कोर्ट इलाके में वर्षो से रह रहे हैं. जलापूर्ति के लिये यहां एक नल था. नगर निगम पानी सप्लाई करता था. इस नल से दुकानदार जरूरत के मुताबिक पानी लेते थे. मंगलवार को अचानक कनेक्शन काट दिया गया. इससे दुकानदारों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है.
बुधवार को दुकानदारों ने जैसे-तैसे काम चलाया लेकिन गुरुवार को उनके सब्र का बांध टूट गया. मामले में बार एसोसिएशन के सदस्यों से बात की. साथ ही संयुक्त हस्ताक्षर करा पार्षद बबीता दास को ज्ञापन दिया. लेकिन सुश्री दास ने मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. दुकानदारों को मेयर जितेन्द्र तिवारी से मिलने की सलाह दी गयी. आसनसोल बार एसोसियेशन सचिव वाणी मंडल ने दुकानदारों का समर्थन करते हुये कहा कि यह ठीक नहीं है. इससे दुकानदारों के साथ अधिवक्ताओं को भी परेशानी हो सकती है. अधिवक्ता मुनीर वेग ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के मेयर श्री तिवारी से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement