10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी ग्रेडिंग के आधार पर कोयले की सप्लाइ

कोल इंडिया की सभी खदानों के लिए दो माह में पूरा हुआ सर्वेक्षण सप्लाइ सेंटरों पर भी नयी ग्रेडिंग प्रभावी, मिल रही थी लगातार शिकायतें सांकतोडिया : कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल ) की सभी कोयला खदानो की ग्रेडिंग नये सिरे से की गई है. बिजली क्षेत्न की कंपनियों सहित अन्य उपभोक्ताओं से कोयले की ग्रेडिंग […]

कोल इंडिया की सभी खदानों के लिए दो माह में पूरा हुआ सर्वेक्षण
सप्लाइ सेंटरों पर भी नयी ग्रेडिंग प्रभावी, मिल रही थी लगातार शिकायतें
सांकतोडिया : कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल ) की सभी कोयला खदानो की ग्रेडिंग नये सिरे से की गई है. बिजली क्षेत्न की कंपनियों सहित अन्य उपभोक्ताओं से कोयले की ग्रेडिंग में कमी की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद प्रबंधन ने यह कदम उठाया है.
कोयला सचिव सुशील कुमार ने कहा कि सभी खदानों को फिर से ग्रेडिंग देने की नीति अपनायी गयी है. बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं से ग्रेडिंग में खामी की शिकायत मिली थी. उन्होंने कहा कि कोयला मंत्नी को भी इस बारे में काफी शिकायतें मिल रही थी. स्थिति की समीक्षा करने के बाद फैसला लिया गया कि किसी तीसरे पक्ष से खदानों की नये सिरे से ग्रेडिंग कराना अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया की खदानों को नये सिरे से ग्रेडिंग इसी साल चार स्वतंत्न वैज्ञानिक निकायों की सेवाएं लेकर करायी गयी पूरी प्रक्रिया दो महीने में पूर्ण हो गयी.
अप्रैल तक सभी खदानों और कोल इंडिया के सभी सप्लाइ सेंटरों पर नये सिरे से ग्रेडिंग कर दी गयी है. अब नयी ग्रेडिंग के आधार पर सप्लाइ की जा रही है.
बिजली एवं कोयला मंत्नी पीयूष गोयल ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि सरकार का अगला लक्ष्य बिजली उत्पादकों को बेहतर गुणवत्ता वाले कोयले की सप्लाइ सुनिश्चित करना है. जिससे बिजली उत्पादन सुधारा जा सके और प्रदूषण में कमी लाई जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें