Advertisement
जामुडि़या: डंपर के धक्के से हुई रिटायर्ड पुलिसकर्मी की मौत
क्रुद्ध भीड़ ने डंपर में की तोड़फोड़, अन्य वाहनों को भी िकया क्षतिग्रस्त रानीगंज से आसनसोल अपने घर जा रहे थे सुशील प्रदर्शन के कारण एक घंटे तक जाम रहा एनएच टू जामुिड़या : जामुिड़या के श्रीपुर फाड़ी अंतर्गत सातग्राम फाटक के समीप बुधवार प्रात: मोटरसाइकिल एवं कोयला लदे डंपर के आमने-सामने की टक्कर में […]
क्रुद्ध भीड़ ने डंपर में की तोड़फोड़, अन्य वाहनों को भी िकया क्षतिग्रस्त
रानीगंज से आसनसोल अपने घर जा रहे थे सुशील
प्रदर्शन के कारण एक घंटे तक जाम रहा एनएच टू
जामुिड़या : जामुिड़या के श्रीपुर फाड़ी अंतर्गत सातग्राम फाटक के समीप बुधवार प्रात: मोटरसाइकिल एवं कोयला लदे डंपर के आमने-सामने की टक्कर में रिटायर्ड 62 वर्षीय पुलिसकर्मी सुशील कर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के पश्चात स्थानीय उत्तेजित लोगों ने प्रदर्शन करते हुये डंपर में तोड़फोड़ की. गुस्साये लोगों ने अन्य वाहनों को भी क्षति पहुंचायी.
खबर िमलने पर श्रीपुर पुलिस फांड़ी वहां पहुंची तथा प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. प्रदर्शन के कारण नेशनल हाइवे दो में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि कोयला लदे डंपर श्रीपुर एरिया क्षेत्र स्थित कोलियरी से कोयला लाकर सातग्राम साइिडंग में डंप करते हैं. इस दौरान चालक बेलगाम तरीके से डंपर चलाते हैं. सातग्राम मोड़ पर भी तेजी से डंपर को घुमाते हैं.
बुधवार को इसी क्रम में प्रात: कल्याणपुर हाउिसंग में रहने वाले पूर्व पुलिसकर्मी शिशिर कर की मौत हो गयी. वह अपनी मोटरसाइकिल से रानीगंज से आसनसोल अपने घर जा रहे थे. आमने-सामने की टक्कर में उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. काफी देर तक प्रदर्शन के पश्चात पुलिस ने फाटक के पास ट्रैफिक कर्मी को तैनात करने का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया और यातायात को सुचारू कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement