Advertisement
पंचायत समिति अध्यक्ष के साथ मारपीट अश्लील हरकत के आरोप में गिरफ्तार
दुर्गापुर : कांकसा थाना पुिलस ने पंचायत समिति अध्यक्ष के साथ मारपीट एवं अश्लील हरकत करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. पकड़े गये लोगों में विरुडीहा पश्चिमपाड़ा निवासी अमर बाउरी एवं अयोध्या ग्राम िनवासी गोविंद दुलई शामिल हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार […]
दुर्गापुर : कांकसा थाना पुिलस ने पंचायत समिति अध्यक्ष के साथ मारपीट एवं अश्लील हरकत करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. पकड़े गये लोगों में विरुडीहा पश्चिमपाड़ा निवासी अमर बाउरी एवं अयोध्या ग्राम िनवासी गोविंद दुलई शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम विरुडीहा ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था. उस दौरान पंचायत समिति अध्यक्ष पूर्णिमा बाउरी की बहन सुजाता बाउरी कार्यक्रम में शामिल हुयी थी.
कार्यक्रम के दौरान ग्राम के ही अमर बाउरी के साथ सुजाता का विवाद हो गया एवं दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. आसपास के लोगों की मध्यस्थता के बाद मामला शांत हुआ और सुजाता अपने घर चली आयी. उसने अपनी बहन पूर्णिमा को सारी बात बतायी. कुछ देर के बाद अमर बाउरी अपने कुछ लोगों को लेकर सुजाता के घर के समीप आकर हंगामा मचाने लगा. समिति अध्यक्ष पूर्णिमा बाउरी ने घर से बाहर निकल कर मामले को शांत करने का प्रयास किया. इस बीच अमर के साथ उनका विवाद शुरू हो गया.अमर धक्का-मुक्की पर उतर आया. इलाके में तनाव फैल गया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अमर बाउरी और उसके सहयोगी गोविंद दुलाई को हंगामा एवं महिला के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर िलया.
पंचायत सदस्य पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
दुर्गापुर : बुदबुद थाना की पुलिस ने महिला को आग से जला कर मार देने के आरोप में पति सोमेन चटर्जी को गिरफ्तार कर गुरुवार को अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे पुिलस िरमांड में भेज िदया. सोमेन के खिलाफ पत्नी टुकटुकी चटर्जी को साजिश के तहत आग से जलाकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. टुकटुकी चटर्जी तृणमूल समर्थित गलसी एक पंचायत समिति की सदस्य थी. काफी दिनों से पति के साथ विवाद चल रहा था.
टुकटुकी पर ससुराल वाले काफी दिनों से शारीरिक व मानिसक प्रताड़ना किया करते थे. मंगलवार की शाम खाना बनाने के दौरान टुकटुकी चटर्जी आग की चपेट में आने से झुलस गयी थी. गंभीर अवस्था में उसे राजबांध के गौरी देवी अस्पताल में भरती कराया गया था. बुधवार की दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मायके वालों ने पति सोमेन चटर्जी एवं उसके परिवारवालों के खिलाफ थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement