9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में महावीर जयंती पर कई कार्यक्रम

अखंड हरिकीर्तन पूर्णाहुित, महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न श्रद्धालुओं ने मंत्रोचारण के बीच पूर्णाहुित डालकर की विशेष पूजा-अर्चना भजन-कीर्तन के माध्यम से कलाकारों ने किया वातावरण को भक्तिमय दुर्गापुर. दुर्गापुर के लिंक रोड संलग्न विधानपल्ली दो स्थित बजरंबली मंदिर प्रांगण में आयोजित अखंड हरिकीर्तन सोमवार सुबह हवन की पूर्णाहुित व महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न […]

अखंड हरिकीर्तन पूर्णाहुित, महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न
श्रद्धालुओं ने मंत्रोचारण के बीच पूर्णाहुित डालकर की विशेष पूजा-अर्चना
भजन-कीर्तन के माध्यम से कलाकारों ने किया वातावरण को भक्तिमय
दुर्गापुर. दुर्गापुर के लिंक रोड संलग्न विधानपल्ली दो स्थित बजरंबली मंदिर प्रांगण में आयोजित अखंड हरिकीर्तन सोमवार सुबह हवन की पूर्णाहुित व महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गया. आयोजन को सफल बनाने में बजरंगबली मंदिर के संस्थापक उपेंद्र साव, मंगल साव, सोमनाथ साव, विश्वनाथ साव सहित पूरा साव परिवार के अलावा मुहल्ला वासियों ने सराहनीय प्रयास किया. श्री उपेंद्र साव ने बताया कि अखंड हरिकीर्तन का आयोजन बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे वर्ष पूर्ति तथा महावीर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में िकया गया. कीर्तन शुभारम्भ से समापन तक के सभी धार्मिक कार्यक्रम पंडित जयप्रकाश पांडेय के सानिध्य में किया गया.
कीर्तन के शुभारम्भ से पूर्व रविवार की सुबह महावीरजी की पूजा-अर्चना कर उनका अभिषेक किया गया. तत्पश्चात ध्वजारोहण कर विश्वशान्ति के लिये यज्ञ प्रारम्भ किया गया और इसके साथ ही कीर्तन शुरू कर िदया गया. 24 घंटे अखंड हरिकीर्तन में शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों से भजन-कीर्तन करने वाले कलाकारों की टोली पहुंची थी. इस अवसर पर जेकेनगर से पहुंचे नामचीन व्यास दिग्विजय सिंह, निमचा से पधारे व्यास बैजू मास्टर, गणेश भुइयां, जेकेनगर के तबलची मौनी बाबा, निंघा के राजेश पासवान, परवीन पांडेय आदि कलाकारों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से पूरे इलाके को भक्तिमय बना िदया. रविवार को समाप्ति पर श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चाराण के बीच पूर्णाहुित डालकर विशेष पूजा-अर्चना की. पूर्णहुति के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति डाली.
हनुमान जयंती की धूम
बांकुड़ा. बांकुड़ा में श्री हनुमान जयंती को लेकर उत्सव जैसा माहौल है. जगह- जगह जयंती को लेकर मंदिरों में सजावट की गयी है. बांकुड़ा नूतनगंज स्थित श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर में सोमवार से दो दिवसीय उत्सव शुरू हो गया. अखंड ज्योत, भजन-कीर्तन एवं छप्पन भोग का आयोजन िकया गया. मंगलवार को सवामनी प्रासाद के साथ-साथ भजन कीर्तन का दौर चलेगा. दूसरी तरफ, बांकुड़ा सतीघाट स्थित हनुमान मंदिर मे भी सुबह से ही भजन-कीर्तन का दौर शुरू हो गया है. नूतनगंज स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से झांकियों के साथ शोभायात्रा िनकाली जायेगी. कॉलेज रोड, चांदमारी डांगा, जेल रोड, गोविन्दनगर तथा केसियाकोल स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी. बाजार में उत्सव को लेकर उत्साह एवं उमंग है.
पानागढ़ में हनुमान जयंती को लेकर तैयारी जोरों पर
पानागढ़. पानागढ बाजार आमबगान स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में मंगलवार को हनुमान जयंती के मद्देनजर तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं. स्थानीय बजरंग मित्र मंडल बजरंग बली की जयंती को लेकर अंतिम तैयारी कर रहा है. भव्य तोरणद्वार तथा पंडाल बनाये गये हैं. जयंती को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. जानकारी संस्था के सदस्य रामबाबू खंडेलवाल ने दी. उत्सव को लेकर भव्य आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें