Advertisement
सोदपुर क्षेत्रीय कार्यालय पर ठेका श्रमिकों का प्रदर्शन
महाप्रबंधक सुजीत सरकार को सौंपा विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन ठेका श्रमिक हैं परिचय पत्र, हाई पावर कमेटी की मजदूरी से वंचित चिनाकुडी. सोदपुर एरिया गेट पर विभिन्न मांगों को लेकर शुक्र वार को इसीएल आसनसोल दुर्गापुर ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन के कर्मियों तथा समर्थकों ने प्रदर्शन किया एवं मांगों से संबंधित ज्ञापन महाप्रबंधक सुजीत […]
महाप्रबंधक सुजीत सरकार को सौंपा विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन
ठेका श्रमिक हैं परिचय पत्र, हाई पावर कमेटी की मजदूरी से वंचित
चिनाकुडी. सोदपुर एरिया गेट पर विभिन्न मांगों को लेकर शुक्र वार को इसीएल आसनसोल दुर्गापुर ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन के कर्मियों तथा समर्थकों ने प्रदर्शन किया एवं मांगों से संबंधित ज्ञापन महाप्रबंधक सुजीत सरकार को सौंपा. मौके पर यूनियन के अध्यक्ष दुगाई मुर्मू, महामंत्नी उमेश दुसाध, सूरज शर्मा, ललन रविदास, सुरेश शर्मा आदि उपस्थित थे.
महामंत्नी उमेश दुसाध ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेका श्रमिकों के साथ हमेशा सौतेला व्वयवहार हो रहा है. आखिर ठेका श्रमिक कब तक सहन करते रह¨गे. उन्होंने कहा कि इसीएल में 70 फीसदी कोयला उत्पादन ठेका श्रमिक कर रहे है जबकि 30 फीसदी उत्पादन विभागीय स्तर पर हो रहा है. उसके वावजूद भी ठेका श्रमिकों को हर सुख सुविधा से वंचित रखा जा रहा है. बोनस की घोषणा होने के बाबजूद बोनस नहीं दिया गया है. ठेका श्रमिकों को पे स्लिप नहीं मिल रही है. इसको जल्द से जल्द लागू करने की मांग कीगयी है.
उन्होंने कहा कि सोदपुर एरिया की सभी कोलियरियों में ठिका श्रमिकों को पहचान पत्न विधिवत रूप से जारीनहीं किया गया है. खदान के अंदर काम करने वाले ठेका श्रमिकों को भूमिगत भत्ता दी जानी चाहिए. इसीएल श्रमिकों को दिया जाता है. हाइ पावर समिति द्वारा निर्धारित की गई मजदूरी भी कुछ कोलियरियों में नहीं मिल रही है. इसे पूर्ण रूप से लागू की जानी चाहिए. मांगपत्न को सीएमडी, कार्मिक निदेशक एवं आसनसोल के क्षेत्रीय श्रमायुक्त को भी प्रेषित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement