Advertisement
नेताजी हाइस्कूल सबसे आगे
दुर्गापुर : उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोिषत िकये गये. दुर्गापुर महकमा के िहन्दी िवद्यालयों में बेनाचिती नेताजी हाई स्कूल ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन िकया है. विद्यालय से कला और वािणज्य के कुल 318 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 260 विद्यार्थी उतीर्ण हुये हैं. िवद्यालय का परिणामफल 82 प्रतिशत हुआ है. 58 विद्यार्थी […]
दुर्गापुर : उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोिषत िकये गये. दुर्गापुर महकमा के िहन्दी िवद्यालयों में बेनाचिती नेताजी हाई स्कूल ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन िकया है. विद्यालय से कला और वािणज्य के कुल 318 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 260 विद्यार्थी उतीर्ण हुये हैं.
िवद्यालय का परिणामफल 82 प्रतिशत हुआ है. 58 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुये हैं. ज्योति कुमारी(444) ने प्रथम, रवि यादव(437) ने द्वितीय एवं मोहम्मद इश्ताक (431) ने तृतीय स्थान हासिल किया है. तीनों ही वािणज्य संकाय के हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सुमन ने खुशी जाहिर करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है.उन्होंने कहा िक यह िशक्षक और छात्र-छात्राओं की मेहनत का नतीजा है.
बेनाचिती भारतीय हिंदी हाई स्कूल ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुये 77 फीसदी िरजल्ट िकया है. प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्कूल से 372 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये थे. 285 विद्यार्थियों ने परीक्षा उतीर्ण की है. प्रथम स्थान मनीषा वर्मा(415), द्वितीय स्थान प्रतिमा साव(410), तृतीय स्थान विशाल राय (401) ने हासिल किया है.
नेपालीपाड़ा हिंदी हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ कलीमुल हक ने बताया िक स्कूल से कला और िवज्ञान संकाय के कुल 303 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. 229 छात्र-छात्राओं ने सफलता हािसल की है.
कला िवभाग में सोनू तिवारी ने 415 अंक हािसल कर प्रथम स्थान हािसल िकया है. द्वितीय स्थान गौरव केसरी(407), तृतीय चंदन गुप्ता (377), चतुर्थ विलाश कुमार राम (370) और पंचम स्थान अभिषेक कुमार साव (360) ने हासिल किया है. कुल 42 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुये हैं. सांइस ग्रुप से 22 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
इसमें 20 सफल हुये हैं. सूरज कुमार यादव (356), सोनम कुमारी (350) एवं कुमारी साक्षी राय (323) ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया है. डॉ कलीमुल ने कहा िक माइकल मधुसूदन में इस वर्ष से िहन्दी ऑनर्स की पढ़ाई शुरू होगी. इससे छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी. उन्होंने कहा िक बहुत जल्द िवद्यालय में वािणज्य की पढ़ाई भी शुरू की जायेगी.
रानीगंज हाई स्कूल के छात्र ने मारी बाजी
रानीगंज : रानीगंज हाईस्कूल के छात्र कुंदन मांजी को सर्वाधिक 456 अंक मिले हैं. विद्यालय के कला संकाय के छात्र संजीत दास को 435 अंक प्राप्त हुये हैं.
मारवाड़ी सनातन विद्यालय के वािणज्य की छात्रा प्रीति काजोरिया को सर्वाधिक 440 अंक प्राप्त हुये हैं. कला में अनु कुमार चौधरी को 407 अंक तथा साइंस में रोहित रुइदास को 403 अंक प्राप्त हुये है.
रानीगंज बसंती देवी गोयनका विद्या मंदिर: वाणिज्य में साकिया नदीम को सर्वाधिक 416 अंक प्राप्त हुये हैं. आर्ट्स की खुशबू बरनवाल को 420 अंक मिले हैं.
श्री दुर्गा विद्यालय: कुल 171 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. 136 उतीर्ण हुये. सर्वाधिक अंक 391 कला संकाय के अभिजीत साव को िमले हैं.
जामुड़िया बालिका विद्यालय: 130 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. 84 ने सफलता अर्जित की. कला संकाय की अंजली कुमारी को सर्वाधिक 388 मिले है.
श्रीपुर हाट हाई स्कूल: आर्ट्स के चंदन कुमार वर्मा को सर्वाधिक 401, वाणिज्य के काजल कुमार पासवान को सर्वाधिक 375 अंक एवं विज्ञान संकाय में सर्वाधिक पीतांबर दास को 335 अंक मिले है.
उखड़ा नेहरू विद्यापीठ में िवज्ञान संकाय का िरजल्ट शत-प्रतिशत
हरिपुर : उखड़ा नेहरू विद्यापीठ हाईस्कूल के िवज्ञान संकाय की परीक्षाफल शत प्रतिशत हुआ है. प्रधानाध्यापक मनोज कुमार भारती ने बताया कि कुल 132 बच्चों ने परीक्षा दी थी. िवज्ञान संकाय के 10 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अजय कुमार बरनवाल ने सर्वाधिक 369 अंक प्राप्त िकया है. 361 अंक के साथ डब्ल्यू कुमार बरनवाल ने दूसरे एवं 337 अंक के साथ सुनील कुमार बरनवाल ने तीसरा स्थान हािसल िकया है.
अंडाल हिंदी िहंदू हाइस्कूल का रिजल्ट बेहतर
अंडाल. अंडाल हिंदी हिंदू हाईस्कूल से 314 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. 240 उतीर्ण हुये. प्रथम श्रेणी से 40 छात्र-छात्राएं पास हुये हैं. 410 अंक के साथ आकाश पंडित ने पहला, 405 के साथ रीतम कुमारी ने दूसरा, 386 के साथ प्रियंका कुमारी साव ने तीसरी स्थान हािसल िकया है.
विज्ञान संकाय से 15 छात्र-छात्राओं में से 11 प्रथम श्रेणी से एवं तीन द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुये हैं. उखड़ा आदर्श हिंदी हाईस्कूल में कुल 384 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. 279 पास हुये हैं. अंशु कुमार(418) प्रथम, नौशाद अंसारी (397) ने दूसरा स्थान हािसल िकया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement