Advertisement
बीपीएल में सूचीबद्ध उपभोक्ता को नि:शुल्क कनेक्शन, मीटर
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम अधीनस्थ इलाकों में उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत परिसेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उप मेयर तबस्सुम आरा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में निगम के वरीय सहायक अभियंता और विद्युत ठेका कंपनी के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में निगम के वरीय सहायक अभियंता दिलीप ठाकुर, नयन नसकर, पार्थो मंडल, […]
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम अधीनस्थ इलाकों में उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत परिसेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उप मेयर तबस्सुम आरा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में निगम के वरीय सहायक अभियंता और विद्युत ठेका कंपनी के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में निगम के वरीय सहायक अभियंता दिलीप ठाकुर, नयन नसकर, पार्थो मंडल, दिलीप साह, जयंत बाउरी आदि शामिल थे.
उप मेयर सुश्री आरा ने बताया कि निगम अंतर्गत इलाकों में बहुत से विद्युत पोलों के निकट बॉक्स के तार खुले पड़े हैं. उनके संपर्क में आने से अप्रिय दुर्घटनाएं होती हैं. विद्युत ठेकेदारों को उन्हें अविलंब बंद करने का निर्देश दिया गया. ठेकेदारों के कार्य का बिल जमा करने से पहले उन्हें उस वार्ड के पार्षद से हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य होगा अन्यथा बिल पास नहीं हो सकेगा.
अगले सात दिनों के अंदर निगम अंतर्गत प्रत्येक बोरो में विद्युत संबंधी असुविद्याओं की रिपोर्ट सहायक अभियंता उप मेयर को सौंपेगे. बीपीएल परिवारों को मीटर और विद्युत कनेक्शन नि:शुल्क दिया जायेगा. इससे अवैध हुकिंग की घटनाओं में कमी आयेगी. उप मेयर सुश्री आरा ने ठेकेदारों को कार्य संबंधी किसी भी प्रकार की कोताही न करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement