पानागढ़ : बीरभूम जिले के कांकड़तला थाना अंतर्गत हैरतपुर ग्राम में वाहन चलाने को लेकर दो गुटों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते वह इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों गुटों के लोग एक-दूसरे पर बमबाजी करने लगे, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तपन रुईदास के रूप में हुई है.
वह हैरतपुर गांव का ही रहने वाला था. घटना के बाद इलाके में बढ़ी उत्तेजना व तनाव को देखते हुए विशाल संख्या में पुलिस बल को उतारा गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि बमबाजी के कारण इलाके में जगह जगह बमों के निशान रास्तों व ग्रामीणों के घरों पर देखने को मिल रहे है. पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने मृतक व्यक्ति का नाम तपन रूईदास बताया है.
ग्रामीणों ने बताया कि तपन रूईदास पास के ही गांव में एक कार्यक्रम में भोज खाने के लिए गया था, इसी बीच गांव में बमबाजी की घटना सुनकर वह भोज छोड़कर फौरन गांव की तरफ दौड़े. बताया जाता है कि घर आने के क्रम में ही रास्ते पर दोनों गुटों के बीच चल रहे बमबाजी के दौरान तपन को भी बम लग गया, जिससे उसकी मौत हा गयी. इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय लक्खी पाल का वाहन कृष्ण दास नामक ड्राइवर चलाता था. किसी कारण वश लक्खी पाल ने ड्राइवर कृष्ण दास को काम से हटा दिया था.
बताया जाता है कि इसी घटना से आक्रोशित कृष्ण दास अपने समर्थकों के साथ आकर लक्खी पाल के घर पर हमला चलाने लगा तथा बमबाजी आरंभ कर दी. लक्खी पाल गुट के लोगों ने भी कृष्ण दास गुट के ऊपर बम बाजी आरंभ कर दी. देखते ही देखते दोनों ही पक्ष की ओर से बमबाजी गांव में आरंभ हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.