दुर्गापुर : वेलेंटाइन वीक की इस कड़ी में मंगलवार को प्रॉमिस डे मनाया गया. इस दिन शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में प्रेमी युगल ने एक-दूजे से जीवन भर साथ निभाने का वादा किया. वहीं प्रेमी युगलों के साथ ही शादी के बाद पहली बार वेलेंटाइन मना रहे नव विवाहित जोड़ों में भी प्रॉमिस डे का क्रेज दिखाई दिया.
ज्ञात हो कि वेलेंटाइन वीक के पाचवें दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है. मंगलवार को प्रॉमिस डे मनाने के लिए युवाओं ने पहले से ही तैयारी कर ली थी. इस दिवस को मनाने के लिए भी गिफ्ट दिए गए. आज वादा निभाने का दिन है और पूरी जिंदगी वादा निभाने को दृढ़ रहने का दिन है. ऐसे में शहर के बाजार में युवाओं ने ग्रीटिंग कार्ड और उपहारों की जमकर खरीदारी की है. इस खास दिन के लिए साधारण दुकानों और गिफ्ट गैलरी आदि पर ताउम्र वादा निभाने का संदेश देने वाले उपहार और ग्रीटिंग कार्ड सजाए देखे गए.
इसमें सबसे खास ‘स्पेशल कप’ रखा गया है जिसमें जोड़े अपनी तस्वीर प्रिंट करवा रहे हैं. इस कप में चाय-कॉफी या अन्य गर्म पदार्थ डालने पर जोड़ों की तस्वीर उभरकर सामने आ जाती है. इसके अलावा मैटेलिक फोटो फ्रेम आदि भी उपलब्ध रहे. प्रॉमिस-डे इसलिए मनाया जाता है कि प्यार करने वाले एक-दूसरे से सच्चे और हमेशा के प्यार और लगाव का वादा करें.
ये दो प्यार करने वालों को ज्यादा जिम्मेदार और स्नेहमय बनाता है. वो पहले से कहीं ज्यादा जिम्मेदार, समर्पित होते हैं और हमेशा अच्छे और बुरे समय में साथ रहने और एक-दूसरे की मदद के लिए दिल से वादा करते हैं. प्रॉमिस डे इसी कारण से मनाया गया है कि हर कोई एक दूसरे से सच्चा प्रेम करता रहे.