जामुड़िया : जामुडिया नंदी ग्राम में 26 लाख 95 हजार रुपये की लागत से संसद कोटा के तहत नौ नये कंक्रीट के रास्तों का निर्माण किया जायेगा. इस कार्य को लेकर जामुड़िया के भाजपा कार्यकर्ता ने उस जगहों का दौरा किया.
Advertisement
सांसद कोटा से बनेंगे नौ कंक्रीट के रास्ते
जामुड़िया : जामुडिया नंदी ग्राम में 26 लाख 95 हजार रुपये की लागत से संसद कोटा के तहत नौ नये कंक्रीट के रास्तों का निर्माण किया जायेगा. इस कार्य को लेकर जामुड़िया के भाजपा कार्यकर्ता ने उस जगहों का दौरा किया. यह रास्ता मुख्य सड़क से नंदी ग्राम रूईदास पाड़ा, शिवू रूईदास पाड़ा से मुक्ति […]
यह रास्ता मुख्य सड़क से नंदी ग्राम रूईदास पाड़ा, शिवू रूईदास पाड़ा से मुक्ति रूईदास पाड़ा, नयन रूईदास घर से पपाई रूईदास पाड़ा, मोहन साव घर से उत्तम मोदी घर होते हुए शांति नगर, कल्यान दे घर से शांति नगर, लक्षमण मोदी घर से शीतला मंदिर, शांति नगर से लायक तालाब से कोटाल पाड़ा, रामकृष्ण विवेकानंद केन्द्र से राजपुर नंदी , एवं मोरिया तालाब से कोटालपाड़ा नंदी ग्राम तक बनाये जायेंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी कार्यकर्ता संतोष सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की और से सभी इलाके के में विकास के कार्य किये जा रहे हैं. उसी के मद्देनजर आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से दूसरे बार संसद बने बाबुल सुप्रियो की शानदार जीत के बाद जामुड़िया में सांसद कोटा के कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता राना बनर्जी, रंजीत गांधी, अभय रूईदास, मनोज बाउरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement