शार्ट सर्किट के कारण जोनल मार्केट में लगी आग
Advertisement
किराना दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान
शार्ट सर्किट के कारण जोनल मार्केट में लगी आग दुर्गापुर : दुर्गापुर विधाननगर के जोनल मार्केट स्थित किराने की दुकान में मंगलवार की सुबह अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची एवं करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर विधाननगर के जोनल मार्केट स्थित किराने की दुकान में मंगलवार की सुबह अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची एवं करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की खबर से जोनल मार्केट के व्यवसायियों में भय और दहशत व्याप्त हो गया है.
दुकान के मालिक का नाम राजेश गुप्ता है. दमकल विभाग का अनुमान है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है. आगजनी के कारण पांच लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान से आग की लपटों को देख कर दमकल को खबर दी. दमकल की दो गाड़ियों ने घंटे भर की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. दुकान के निकट ही किरासन तेल की दुकान है, सौभाग्य रहा कि तेल के ड्रम में आग नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों का आरोप है कि बार-बार बोलने के बावजूद डी पी एल पुराने तार बदल नहीं रहा जिससे ऐसे हादसे हो रहे हैं.
वहीं जोनल मार्केट में इस तरह खुलेआम किरासन तेल बेचने को लेकर भी लोगों ने आक्रोश जताया. लोगों का कहना है कि तेल का ड्रम इधर उधर हर दिन रहता है. मंगलवार ड्रम में तेल नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया. प्रशासन को बार-बार शिकायत करने के बावजूद किरासन तेल विक्रेता पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. स्थानीय पार्षद दीपेन माझी ने कहा कि नये तार लगवाने की व्यवस्था करायी जायेगी. पार्षद ने कहा कि केरोसिन के ड्रम बाहर रखने के बारे में भी प्रशासन को शिकायत की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement