पानागढ़ : बुदबुद थाना अंतर्गत देवशाला में ‘कटमनी’ को लेकर मंगलवार की देर संध्या तृणमूल समर्थकों तथा ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दो ग्रामीण घायल हो गये. तनाव बना हुआ है. ग्रामीणों ने तृणमूल कार्यालय में ताला जड़ विक्षोभ प्रदर्शन किया. देवशाला ग्राम पंचायत प्रधान श्यामल बख्शी समेत कई तृणमूल कर्मियों को चार घंटों तक बंदी बनाये रखा. प्रधान श्री बख्शी ने कहा कि वे 13 जुलाई के बाद ग्रामीणों से भेंट करेंगे.
Advertisement
बुदबुद में तृणमूल कर्मियों व ग्रामीणों में झड़प
पानागढ़ : बुदबुद थाना अंतर्गत देवशाला में ‘कटमनी’ को लेकर मंगलवार की देर संध्या तृणमूल समर्थकों तथा ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दो ग्रामीण घायल हो गये. तनाव बना हुआ है. ग्रामीणों ने तृणमूल कार्यालय में ताला जड़ विक्षोभ प्रदर्शन किया. देवशाला ग्राम पंचायत प्रधान श्यामल बख्शी समेत कई तृणमूल कर्मियों को चार […]
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधान श्री बख्शी ने ग्रामीणों से पांच से छह हजार रुपये प्रति आवास के तहत कटमनी की है. वे इस राशि की मांग करने तृणमूल कार्यालय के समक्ष प्रधान से मिलने गये तो तृणमूल नेता कादिर मुल्ला ने अपने समर्थकों के साथ उन पर हमला किया. इसके बाद ग्रामीणों ने कार्यालय का घेराव कर पथराव किया. स्थानीय थाना पुलिस ने पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित किया. सहायक पुलिस आयुक्त (कांकसा) संदीप कारा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. किसी भी पक्ष से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.
ईलमबाजार में तृणमूल नेता के आवास का घेराव
पानागढ़. बीरभूम जिले के ईलमबाजार थाना अंतर्गत सुखबाजार में ‘कटमनी’ की वापसी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार को तृणमूल नेता सह बूथ अध्यक्ष विकास सरकार के घर का घेराव किया. स्थानीय ग्रामीण सुबह ही उनके घर के समक्ष धरना पर बैठ गये तथा राशि वापसी की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि एक सौ दिन रोजगार योजना मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों रुपये की कटमनी हुई है.
उन्होंने अपनी-अपनी राशि की वापसी की मांग की. इसके बाद इलाके में तनाव हो गया. पुलिस अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रित की. तृणमूल नेता श्री सरकार ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है. इसके पीछे भाजपा सक्रिय है. भाजपा नेता कालो सोना मंडल ने कहा कि तृणमूल नेता अपने कर्मो का फल भोग रहे है. गरीब जनता का राशि लूटी है तो वापस करनी ही होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement