17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पात नगरी में गुरु नानक जागृति यात्रा का भव्य स्वागत

दुर्गापुर : गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के पावन अवसर पर कनार्टक से निकली जागृति यात्रा शनिवार की शाम इस्पात नगरी दुर्गापुर पहुंची. यहां सिख समुदाय के लोगों ने इस यात्रा का शानदार स्वागत किया. स्वागत समारोह में शहर के गुरुद्वारा के प्रधान एवं सिख पंथ के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे. यात्रा […]

दुर्गापुर : गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के पावन अवसर पर कनार्टक से निकली जागृति यात्रा शनिवार की शाम इस्पात नगरी दुर्गापुर पहुंची. यहां सिख समुदाय के लोगों ने इस यात्रा का शानदार स्वागत किया. स्वागत समारोह में शहर के गुरुद्वारा के प्रधान एवं सिख पंथ के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे.

यात्रा का उद्देश्य गुरु नानक के सिद्धांतों को संगत तक पहुंचाना व आपसी भाईचारा तथा देशप्रेम बढ़ाना है.शनिवार की शाम तकरीबन यह यात्रा कोलकाता से होकर पानागढ़ होते हुए दुर्गापुर पहुंची.
दुर्गापुर पहुंचने पर गुरुद्वार जगत सुधार में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. यात्रा को लेकर सिख समुदाय के लोगो में विशेष उत्साह देखा गया. समुदाय के लोगो ने गुरु ग्रंथ साहब के दर्शन किए. इस यात्रा में आए कीर्तनी जत्थे ने भजन कीर्तन किया. इस मौके पर गुरुद्वारा जगत सुधार में शब्द कीर्तन सहित कई धार्मिक कार्यक्रम हुए.
इसमें श्हर के अलावा आसपास के इलाके से सिख समुदाय के लोग उपस्थित हुए थे. गुरद्वारे में लंगर का भी आयोजन किया गया था. शहर में पहुंची गुरु नानक जागृति यात्रा का स्वागत करने वालों में गुरद्वारा जगत सुधार के प्रधान जगदिश सिंह, गुरदयाल सिंग, खालसा सेवा दल के राजा सिंह,विंदर सिंह, अवतार सिंह, दलविंदर सिंह, राजेन्द्र सिंह कंबो, हरपाल सिंह जौहर मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें