हीरापुर थाने की पुलिस ने बरामद किया न्यू टाउन से ग्लॉक पिस्टल
Advertisement
न्यू टाउन, अंडाल से हथियारों का जखीरा बरामद
हीरापुर थाने की पुलिस ने बरामद किया न्यू टाउन से ग्लॉक पिस्टल अंडाल थाना इलाके से चार पाइपगन के साथ आठ कारतूस बरामद कारबाइन बरामदगी मामले में पुलिस ने लिया सात दिनों की रिमांड पर आसनसोल : हीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केटरिंग व्यवसायी राणा बनर्जी हत्याकांड में आरोपी कृष्णेन्दू मुखर्जी की पुलिस रिमांड समाप्त होने […]
अंडाल थाना इलाके से चार पाइपगन के साथ आठ कारतूस बरामद
कारबाइन बरामदगी मामले में पुलिस ने लिया सात दिनों की रिमांड पर
आसनसोल : हीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केटरिंग व्यवसायी राणा बनर्जी हत्याकांड में आरोपी कृष्णेन्दू मुखर्जी की पुलिस रिमांड समाप्त होने पर सोमवार को उसे आसनसोल जिला कोर्ट के अतिरिक्त जिला जज (स्पेशल कोर्ट) मनोज कुमार राय के समक्ष पेश किया गया. पुलिस जांच अधिकारी ने कोर्ट को सूचित किया कि रिमांड अवधि के दौरान हुई पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर न्यू टाउन इलाके तथा अंडाल थाना इलाके से अलग-अलग हथियार बपररामद किया गया.
हथियार बरामदगी के बाद हीरापुर थाने में नया कांड संख्या कांड संख्या 38/2019 25(1बी)(ए) आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया, जबकि अंडाल थाना में कांड संख्या 39/ 2019 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. हत्याकांड में उसकी जमानत याचिका खारिज हो गयी और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
इधर हीरापुर थाना अंतर्गत न्यू टाउन इलाके के परित्यक्त आवास से हथियारों की बरामदगी के मामले में दर्ज कांड संख्या 32/2019 आर्म्स एक्ट मामले में जांच अधिकारी शिलादित्य बनर्जी ने कांड में आरोपी से पूछताछ कर और भी हथियारों की बरामदगी का हवाला देकर सात दिन की पुलिस रिमांड की अपील मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) अदालत में की. सीजेएम ने सात दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस को सौंप दिया.
हत्याकांड में दूसरी बार रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस जांच अधिकारी ने उसे ट्रॉयल कोर्ट को सौंप दिया. सनद रहे कि इस मामले में ट्रॉयल कोर्ट में सुनवाई भी होनी थी. लेकिन कृष्णेन्दू के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित नहीं होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. कृष्णेन्दू को फरार घोषित कर पुलिस ने इस मामले में आरोप पत्र जमा कर दिया था.
जिसके आधार पर पांच आरोपियों की कस्टडी ट्रॉयल शुरू की गई थी. लेकिन कृष्णेन्दू के सरेंडर करने के बाद उसके खिलाफ सप्लमेंटरी आरोप- पत्र जमा होना है. इसके बाद ही संभवत: सभी छह आरोपियों की कस्टडी ट्रॉयल में सुनवाई शुरू हो सकेगी. सातवां आरोपी रितेन बसाक उर्फ फूफा अभी भी फरार है.
इधर रिमांड अवधि के दौरान हीरापुर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर न्यूटाउन इलाके में सेल आईएसपी के एक परित्यक्त आवास से ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लॉक पिस्टल और छह राउंड लोडेड एक मैगजीन सहित कुल 17 नाइन एमएम कारतूस बरामद किया. अवर निरीक्षक सरोज पति की शिकायत पर उसके खिलाफ हीरापुर थाना में नयी प्राथमिकी कांड संख्या 38/2019 में 25(1बी)(ए) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज की गई. जांच अधिकारी अवर निरीक्षक अरिंदम राय को बनाया गया.
इसके बाद उसकी निशानदेही पर अंडाल थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 नंबर इलाके में रेलवे के परित्यक्त आवास से चार पाइपगन, एक छह राउंड रिवाल्वर, आठ एमएम के पांच कारतूस और . 32 एमएम के तीन कारतूस बरामद किये गये. कृष्णेन्दू को आरोपी बनाकर अंडाल थाना कांड संख्या 39/2019 में आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज हुआ.
हत्याकांड के बाद कारबाइन सहित विभिन्न हथियारों की बरामदगी से संबंधित कांड संख्या 32/ 2019 में पुलिस जांच अधिकारी ने सीजीएम कोर्ट में अपील कर उसे सात दिनों की पुलिस रिमांड में लिया. पुलिस उससे कारबाइन के बारे में विशेष रूप से पूछताछ करने की योजना बना रही है. सूचना है कि उसके पास दो और कारबाइन है. जिसकी बरामदगी हो सकती है. इसकी पुष्टि होनी है.
सनद रहे कि राणा बनर्जी हत्याकांड में आरोपी कृष्णेन्दू मुखर्जी ने सर्वोच्च न्यायलय के निर्देश पर आठ फरवरी को मामले के ट्रायल कोर्ट (अतिरिक्त जिला जज स्पेशल कोर्ट) में सरेंडर किया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए 14 दिन की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने चार दिन का रिमांड मंजूर किया. रिमांड के दौरान उनकी निशानदेही पर भारी संख्या में हथियार बरामद हुआ.
हत्याकांड के जांच अधिकारी अवर निरीक्षक सरोज पति की शिकायत पर आर्म्स एक्ट में आरोपी के खिलाफ हीरापुर थाना कांड संख्या 32/2019 दर्ज हुआ. जांच अधिकारी शिलादित्य बनर्जी को बनाया गया. चार दिन की रिमांड समाप्त होते ही हत्याकांड मामले में ही पुलिस ने पुनः दस दिन की रिमांड की अपील की अदालत ने छह दिन की रिमांड मंजूर की. इस छह दिन की रिमांड अवधि के अंतिम दिन रविवार रात को आरोपी को लेकर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो जगहों पर छापेमारी की.
जिसमें न्यूटाऊन इलाके में सेल आईएसपी के परित्यक्त आवास से ग्लॉक पिस्टल और 17 राउंड कारतूस बरामद किया. पुलिस को लंबे समय ग्लॉक पिस्टल की थी. जिसे बरामद करने में पुलिस कामयाब रही. आर्म्स एक्ट में अंडाल थाना कांड संख्या 39/2019 में जांच अधिकारी अवर निरीक्षक उत्पल घोषाल को बनाया गया है. जांच अधिकारी ने इस मामले में दुर्गापुर अदालत में सोन अरेस्ट की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement