17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेताओं पर हमले के खिलाफ बीजेपी का धिक्कार जुलूस, हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग

दुर्गापुर/पानागढ़/आद्रा : हुगली के चंडीतला के बसाट में जनसभा कर लौटने के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, पार्टी नेता जय बनर्जी पर तृणमूल के हमले के खिलाफ सोमवार शाम को शिल्पांचल की सड़कों पर उतर भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने आंदोलन किया. दुर्गापुर के सिटी सेंटर बस स्टैंड से आसनसोल जिला भाजपा ने धिक्कार जुलूस […]

दुर्गापुर/पानागढ़/आद्रा : हुगली के चंडीतला के बसाट में जनसभा कर लौटने के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, पार्टी नेता जय बनर्जी पर तृणमूल के हमले के खिलाफ सोमवार शाम को शिल्पांचल की सड़कों पर उतर भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने आंदोलन किया. दुर्गापुर के सिटी सेंटर बस स्टैंड से आसनसोल जिला भाजपा ने धिक्कार जुलूस निकाला.
जुलूस ने पूरे इलाके की परिक्रमा की. इस दौरान भाजपाइयों ने राज्य में तृणमूल हिंसा के खिलाफ जमकर नारे लगाये. घटना से नाराज भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. धिक्कार जुलूस का नेतृत्व आसनसोल जिला के सचिव अभिजीत दत्त ने किया. मौके पर भाजयुमो के अध्यक्ष सोमन मंडल, सचिव भोला कुमार साहू, संजय मोदी, सरोज मंडल, भोला कुमार, उत्तम गोराई, मनोहर कोनार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
अभिजीत दत्त ने बताया कि हुगली जिले के चंडीतला के बसाट से रविवार को सभा कर लौट रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, पार्टी नेता जय बंद्योपाध्याय, राहुल सिन्हा को काला झंडा दिखाने के लिये चंडीपुर के कालीतल्ला बाजार के पास 40-50 तृणमूल कांग्रेस समर्थक खड़े थे. सभी ने लोगों के हाथ में बांस, लाठी ले रखी थी.
इन्होंने पहले राहुल सिन्हा की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उनके वाहन को निकाल लिया. पांच-सात मिनट बाद दिलीप घोष पहुंची तो उसमे तोड़फोड़ की कोशिश की गयी. सुरक्षा कर्मियों की तत्परता से वाहन सुरक्षित निकाल लिया गया. उसके पीछे पहुंचे जय बंद्योपाध्याय की गाड़ी पर पथराव किया गया. कांच टूट कर जय बंद्योपाध्याय के सिर में जा लगी.
उन्हें चंडीतल्ला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. घटना को लेकर पूरे राज्य में धिक्कार जुलूस निकाला जा रहा है.
पानागढ़ बाजार में कांकसा ब्लॉक भाजपा ने प्रतिवाद जुलूस निकाला. जीटी रोड अवरोध किया गया. उस दौरान भारी संख्या में कांकसा पुलिस कर्मी उपस्थित थे. जुलूस का नेतृत्व पूर्व बर्दवान जिला भाजपा पार्टी सचिव रमन शर्मा ने किया. यह पानागढ़ रेलपार अग्रगामी क्लब परिसर से निकाला गया. इसने पानागढ़ स्टेशन रोड, बाजार आदि की परिक्रमा की. तृणमूल के खिलाफ भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
जीटी रोड के बीचों बीच भाजपा समर्थक बैठ गये तथा जमकर हो-हल्ला मचाया. हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान थाना के आइसी संदीप चटर्जी समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर विरोध जता रहे भाजपा समर्थकों, नेताओं को सड़क से हटाया गया. इसके बाद ट्रैफिक को सुचारू किया गया.
इस दौरान भाजपा ब्लॉक युवा मोर्चा के नेता पंकज जयसवाल, भाजपा पार्टी सचिव संतोष चौहान, युवा मोर्चा नेता राजीव तिवारी, पंचायत सदस्य रिंकी साहू, अमित सिंह ,राजकुमार सिंह, देवआनंद सिंह, सोनू यादव, संयोजक रमेशचंद्र जयसवाल दिलीप साहू, गणेश गुप्ता समेत अन्य भाजपा के नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे.
भाजयुमो नेता पंकज जायसवाल ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष तथा जय बनर्जी पर हुये हमले के प्रतिवाद में हम लोगों ने जुलूस निकाला तथा सड़क अवरुद्ध कर प्रतिवाद जताया. हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की गई.
पुरूलिया जिला में भाजयुमो कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने पुरूलिया, रघुनाथपुर, आद्रा, हुड़ा, झालदा, कोटशीला समेत जिले के कई हिस्सों में पथावरोध कर घटना का प्रतिवाद किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता, कार्यकर्ता भी थे. भाजपा नेताओं ने कहा तृणमूल कांग्रेस यह जान चुकी है कि अब वह राज्य में कुछ ही दिनों की मेहमान है.
राज्य के लोगों को भाजपा का साथ पसंद आ रहा है. पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस को राज्य से उखाड़ फेंकने की कसम खाई है. इससे तृणमूल कांग्रेस घबड़ा गई है. पुलिस प्रशासन की सहायता लेकर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें