Advertisement
आद्रा : बेटी-दामाद के आने की खुशी में बनाया था मांस, फूड प्वायजनिंग से तीन की मौत व तीन अन्य गंभीर
पुरुलिया शहर के छह नंबर वार्ड अंतर्गत पूर्णियाबांध इलाके की घटना आद्रा : पुरुलिया जिला मुख्यालय शहर के छह नंबर वार्ड अंतर्गत पूर्णियाबांध इलाके के निवासी रोथू गोप की बेटी-दामाद सहित छह परिजन शुक्रवार की रात खाना खाकर सोये तथा शनिवार की सुबह उनमें से तीन मृत पाये गये. शेष तीन को बेहोशी की हालत […]
पुरुलिया शहर के छह नंबर वार्ड अंतर्गत पूर्णियाबांध इलाके की घटना
आद्रा : पुरुलिया जिला मुख्यालय शहर के छह नंबर वार्ड अंतर्गत पूर्णियाबांध इलाके के निवासी रोथू गोप की बेटी-दामाद सहित छह परिजन शुक्रवार की रात खाना खाकर सोये तथा शनिवार की सुबह उनमें से तीन मृत पाये गये.
शेष तीन को बेहोशी की हालत में देवेन महतो सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां वे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. प्रथमदृष्टया यह फूड प्वायजनिंज का मामला है. मृतकों में उनकी बेटी, बेटा और दामाद शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार, ठेले पर पकौड़ा बेचकर रोथु गोप अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. वे काफी खुशमिजाज थे. कुछ दिन पहले ही उनकी बड़ी बेटी टुंम्पा गोप (26) तथा दामाद विकास गोप (30) बड़ाबाजार थाना इलाके में स्थित अपने घर से पुरुलिया इलाज कराने के लिए आये थे. बेटी-दामाद के आने की खुशी में रोथु ने शुक्रवार की रात मांस तथा अच्छे भोजन का इंतजाम किया था. भोजन करने के बाद सभी लोग सो गये.
दामाद, छोटी बेटी व पुत्र की मौत
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह काफी देर तक जब परिवार के घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ. पड़ोसी दरवाजा खोलने के लिए आवाज देने लगे पर कोई आवाज नहीं आने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खोल कर घर में प्रवेश किया तो घर के सभी छह सदस्य बेहोश मिले.
पड़ोसियों ने घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तथा सभी को पुरुलिया सदर अस्पताल भेजा. जांच के बाद चिकित्सकों ने दामाद विकास, छोटी बेटी रूमा गोप (13) तथा पुत्र रंजीत गोप को मृत घोषित कर दिया.
जबकि रोथु गोप, उनकी पत्नी तथा बड़ी बेटी टुम्पा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों का मानना है कि संभवत: फूड प्वायजनिंग से तीन की मौत तथा तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा. पुलिस ने घटना की छानबीन आरंभ कर दी है.
घर की जांच करने के बाद किचेन के अधिकतर बर्तन धुले पाये गये. पुलिस का मानना है कि भोजन करने के बाद बर्तनों को अन्य दिनों की तरह ही धोकर रखा गया है. इस कारण बर्तनों में खाद्य सामग्री नहीं मिली. अगर सामग्री मिलती तो उनकी भी जांच होती. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement