Advertisement
आग में झुलस गर्भवती महिला की मौत
दुर्गापुर : कांकसा थाना के खाटपुकुर इलाका में आग में झुलसकर देवश्री मन्ना (32) की रहस्यमयी मौत हो गयी. सूचना पाकर कांकसा पुलिस एवं दमकल विभाग की गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंचकर झुलसी महिला के शव को बरामद कर दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. देवश्री मन्ना का ससुराल आउषग्राम […]
दुर्गापुर : कांकसा थाना के खाटपुकुर इलाका में आग में झुलसकर देवश्री मन्ना (32) की रहस्यमयी मौत हो गयी. सूचना पाकर कांकसा पुलिस एवं दमकल विभाग की गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंचकर झुलसी महिला के शव को बरामद कर दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. देवश्री मन्ना का ससुराल आउषग्राम में है. पिछले कई महीनों से वह खाटपुकुर अपने मायके में रहती थी. परिवारवालों का आरोप है कि पति उस पर मानसिक एवं शारीरिक अत्याचार करता था.
इससे उबकर ही उसने आत्महत्या की है. दूसरी ओर ससुराल पक्ष आरोपों को गलत बता रहा है. देवश्री के मौसा सुरजीत मंडल ने बताया कि दो पहले देवश्री की शादी आउषग्राम निवासी बिलेश्वर मन्ना के साथ हुई थी. शादी के दो महीने बाद ही ससुराल में विवाद हो जाने के कारण देवश्री मायके आ गयी थी. उसके बाद वह कभी ससुराल नहीं गई थी.
लेकिन पति अक्सर इससे मिलने के लिए खाटपुकुर आया करता था एवं उसके साथ संबंध भी बनाता था. देवश्री सात महीने की गर्भवती हो गई थी. बुधवार की देर रात देवश्री रसोई घर में खाना बना रही थी. उसी दौरान अचानक आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement