Advertisement
बर्नपुर ब्वाॅयज प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों का टोटा, बच्चों को लौटना पड़ रहा घर
बर्नपुर : बर्नपुर व्यॉयज प्राईमरी स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों को वापस घर जाना पड रहा है. लावाघंटी निवासी महेन्द्र यादव ने बताया कि उनका लडका तीसरी कक्षा का विधार्थी है. दो दिनो से वे अपने लडको को स्कूल पहुचाने आ रहे है. लेकिन कोई सुरक्षा कर्मी बच्चो को यह कह कर […]
बर्नपुर : बर्नपुर व्यॉयज प्राईमरी स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों को वापस घर जाना पड रहा है. लावाघंटी निवासी महेन्द्र यादव ने बताया कि उनका लडका तीसरी कक्षा का विधार्थी है. दो दिनो से वे अपने लडको को स्कूल पहुचाने आ रहे है. लेकिन कोई सुरक्षा कर्मी बच्चो को यह कह कर वापस भेज दे रहे है कि स्कूल में शिक्षक नहीं है. बर्नपुर व्यॉयज प्राईमरी स्कूल में एक ही बारम कई शिक्षक सेवानिवृत हो गये.
स्कूल में कक्षा एक से चार तक के पांच सौ बच्चो को पढाने के लिए सिर्फ दे ही शिक्षक है. बीते कई दिनो से वे भी अनुपस्थित है. जिसके कारण बच्चो को कडी धूम में स्कूल आकर वापस लौट जाना पडता है. सुरक्षा कर्मी भी नहीं बता पा रहे है कि स्कूल कब तक के लिए बंद रहेगा. जिससे गार्जियन अपने बच्चो के भविष्य को लेकर परेशान है.
उन्होने कहा कि एक से दो दिन में यदि आईएसपी प्रबंधन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं हुयी तो गार्जियन आंदोलन का रूख करेगें. डिप्टी मैनेजर (एडूकेशन विभाग) संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षको की कमी के कारण स्कूल बंद है. एक से दो दिन में शिक्षको की कमी को पूरा कर स्कूल पुन: सुचारू रूप से चालू कर दिया जायेगा. गार्जियन को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. इस समस्या को शीघ्र हल होगा.
डाउन बाघ एक्सप्रेस से मिला बच्ची का शव
आसनसोल. अंडाल स्टेशन पर जीआरपी ने डाउन बाघ एक्सप्रेस में आठ वर्षीया बच्ची का शव बरामद किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया. रेल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement