Advertisement
हिंसा और क्रूरता से समाधान नहीं जीत हमेशा शांति की होती है : मोदी
जलपाईगुड़ी. सड़क दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. ये पुलिसकर्मी पुरुलिया जिले से तबादले के बाद जलपाईगुड़ी काम पर योगदान के लिए वैन में आ रहे थे. रविवार की सुबह 10 बजे के करीब यह हादसा जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी 27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पानकौड़ी इलाके में हुआ है. वैन के सामने का टायर फट […]
जलपाईगुड़ी. सड़क दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. ये पुलिसकर्मी पुरुलिया जिले से तबादले के बाद जलपाईगुड़ी काम पर योगदान के लिए वैन में आ रहे थे. रविवार की सुबह 10 बजे के करीब यह हादसा जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी 27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पानकौड़ी इलाके में हुआ है. वैन के सामने का टायर फट जाने से वैन सड़क के नीचे खाल में गिर पड़ी. इससे मौके पर ही बप्पा मंडल नामक जूनियर कांस्टेबल और वैन चालक एनवीएफ अमरेश महतो की मौत हो गयी.
इन दोनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बतायी जा रही है. वहीं गंभीर रूप से घायल एक दूसरे जूनियर कांस्टेबल तन्मय मिश्र और अन्य को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना को लेकर जिले के एसपी अमिताभ माइती ने गहरा शोक प्रकट किया है.
एसपी अमिताभ माइती ने बताया कि पुरुलिया से जूनियर कांस्टेबलों की एक टीम पहले ही ट्रेन से जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हो चुकी है. वैन में सवार कांस्टेबल अपने साथ टीम के सदस्यों के लगेज लेकर आ रहे थे. उल्लेखनीय है कि ट्रेन से आ रही पुलिस कांस्टेबलों की टीम न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर उतर चुके हैं.हादसे की सूचना मिलने पर ये सभी शोकाहत हैं. उधर, पुलिस ने मृत चालक और जूनियर कांस्टेबल के शवों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement