Advertisement
बलरामपुर दिखायेगा राज्य को परिवर्तन का रास्ता
आद्रा : पुरूलिया जिला भाजपा ने पुरूलिया, रघुनाथपुर, झालदा एवं मानबाजार अनुमंडल में गणतंत्र की रक्षा के लिये हिंसा विरोधी रैली निकाली. अनुमंडल कार्यालयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा नेता मुकुल राय, देवश्री राय चौधरी, विद्यासागर चक्रवर्ती, विकास बनर्जी, विवेक रंगा, राजेश चिन्ना, विष्णु मेहता, मृत्युंजय चौधरी सहित हजारों […]
आद्रा : पुरूलिया जिला भाजपा ने पुरूलिया, रघुनाथपुर, झालदा एवं मानबाजार अनुमंडल में गणतंत्र की रक्षा के लिये हिंसा विरोधी रैली निकाली. अनुमंडल कार्यालयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा नेता मुकुल राय, देवश्री राय चौधरी, विद्यासागर चक्रवर्ती, विकास बनर्जी, विवेक रंगा, राजेश चिन्ना, विष्णु मेहता, मृत्युंजय चौधरी सहित हजारों की संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुये.
भाजपा नेता मुकुल राय के नेतृत्व में रघुनाथपुर बस स्टैंड से पदयात्रा निकाली गयी. यह रघुनाथपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंची. यहां यह विरोध सभा में बदल गयी. रघुनाथपुर शहर के डॉ अरिंदम चटर्जी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवा भाजपा में शामिल हुये. सभा को संबोधित करते हुये भाजपा नेता मुकुल राय ने कहा वामपंथियों का खात्मा नंदीग्राम और सिंगूर आंदोलन से हुआ था. पुरूलिया जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या से पूरा देश वाकिफ हो गया है.
तृणमूल का पतन यहीं से शुरू होगा. बलरामपुर से शुरू परिवर्तन का यह आंदोलन राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल को उखाड़ फेंकेगा. पुलिस हत्यारों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हत्या की जांच सीआईडी से नहीं सीबीआई से करानी होगी. इसके लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
श्री राय ने कहा कि चिटफंड घोटालों की जांच करने जब सीबीआई बंगाल आ रही थी तो मैंने दीदी से कहा था कि जांच करने दीजिये लेकिन वह डर गई थी. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की साजिश है. आज सीबीआई के आला अधिकारियों ने कोलकाता पहुंच कर फिर से जांच कार्य आरंभ कर दिया है. इससे तृणमूल नेताओं के पैर लड़खड़ा रहे हैं. हमारा मानना है कि गरीबों का पैसा उन्हें वापस दिलाने के लिए भाजपा की लड़ाई जारी रहेगी. तृणमूल ने राज्य को चूस लिया है. पीसी, भाईपो की कंपनी चल रही है.
विकास के नाम पर करोड़ों रूपया तृणमूल नेताओं के घरों में घुसा है. राज्य का विकास अब तक नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चलकर ही राज्य का भी विकास होगा. भाजपा में शामिल हो और विकास कार्य में हाथ बढ़ायें. पंचायत चुनाव में तृणमूल ने असंवैधानिक तरीके से जीत हासिल की है. अगणतांत्रिक तरीके से भाजपा को हराया गया है. अब समय दूर नहीं जब हमलोग आने वाले चुनाव में भारी मतों से बंगाल में जीत हासिल करेंगे. बंगाल में भाजपा का परचम लहरायेगा.
पिछले वर्ष नवंबर में तृणमूल छोड़कर भाजपा का दामन थामा. जून चल रहा है. इस बीच मेरे खिलाफ 14 क्रिमिनल केस किये गये. राज्य सरकार जितने भी केस डालने है डाले, उसका मुकाबला करने को तैयार हूं. हजारों-हजारों कार्यकर्ता तो जेल में हैं. उनके संग रह लेंगे लेकिन राज्यवासियों पर किसी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे. श्री राय ने एक बार फिर दोहराया कि बलरामपुर ही राज्य को परिवर्तन का रास्ता दिखायेगा. बलरामपुर से शुरू पूरे राज्य में भाजपा का परचम लहरायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement