Advertisement
दुर्गापुर में हिंदी स्कूलों का रिजल्ट शानदार
दुर्गापुर : वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बुधवार को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस साल 11 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. 85.49 प्रतिशत बच्चे पास हुये हैं. दुर्गापुर में इस वर्ष हिंदी स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट काफी बेहतर हुआ है. रिजल्ट की घोषणा होते ही दुर्गापुर व उसके आसपास […]
दुर्गापुर : वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बुधवार को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस साल 11 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. 85.49 प्रतिशत बच्चे पास हुये हैं. दुर्गापुर में इस वर्ष हिंदी स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट काफी बेहतर हुआ है. रिजल्ट की घोषणा होते ही दुर्गापुर व उसके आसपास के इलाके के बच्चो में उत्सुकता देखी गयी.
बच्चे बोर्ड के ऑफिसियल साइट में जाकर नतीजे चेक करते नजर आये. उसके बाद बच्चे अपने-अपने स्कूलों में रिजल्ट लेने पहुंचे. कुछ देर इंतजार करने के बाद बच्चों को उनके रिजल्ट और सर्टिफिकेट मुहैया करा दिये गये. उतीर्ण छात्रों ने खुशियां जाहिर की, वहीं अनुत्तीर्ण छात्रों के चेहरे पर मायूसी देखी गई.
मां चंडी हिन्दी हाई स्कूल में 52 विद्यार्थी हुये उतीर्ण: मेंनगेट के मां चंडी हिन्दी हाई स्कूल में 72 विद्यार्थी ने परीक्षा दी थी जिसमें से 52 विद्यार्थी ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए.स्कुल में बिटु दास ने 406 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किये.जबकि आयुष यादव 396 अंक प्राप्त कर द्वितीय और सुचिता कुमारी 386 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किए.
दुर्गापुर के आरइ कॉलेज मॉडल स्कूल में 125 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें 121 उतीर्ण हुये. स्नेहाशिष पाठक ने सर्वाधिक (614) अंक प्राप्त किया. सुरेंद्र चंद्र मॉडर्न हाईस्कूल में 61 छात्रों ने परीक्षा दी थी. सभी छात्र उतीर्ण हुये हैं. 49 प्रथम श्रेणी, 9 द्वितीय श्रेणी तथा तीन छात्र तृतीय श्रेणी से उतीर्ण हुये हैं. 659 अंक प्राप्त कर अंकिता मंडल स्कूल टॉपर रही.
दुर्गापुर : वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बुधवार को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस साल 11 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. 85.49 प्रतिशत बच्चे पास हुये हैं. दुर्गापुर में इस वर्ष हिंदी स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट काफी बेहतर हुआ है. रिजल्ट की घोषणा होते ही दुर्गापुर व उसके आसपास के इलाके के बच्चो में उत्सुकता देखी गयी.
बच्चे बोर्ड के ऑफिसियल साइट में जाकर नतीजे चेक करते नजर आये. उसके बाद बच्चे अपने-अपने स्कूलों में रिजल्ट लेने पहुंचे. कुछ देर इंतजार करने के बाद बच्चों को उनके रिजल्ट और सर्टिफिकेट मुहैया करा दिये गये. उतीर्ण छात्रों ने खुशियां जाहिर की, वहीं अनुत्तीर्ण छात्रों के चेहरे पर मायूसी देखी गई.
मां चंडी हिन्दी हाई स्कूल में 52 विद्यार्थी हुये उतीर्ण: मेंनगेट के मां चंडी हिन्दी हाई स्कूल में 72 विद्यार्थी ने परीक्षा दी थी जिसमें से 52 विद्यार्थी ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए.स्कुल में बिटु दास ने 406 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किये.जबकि आयुष यादव 396 अंक प्राप्त कर द्वितीय और सुचिता कुमारी 386 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किए.
दुर्गापुर के आरइ कॉलेज मॉडल स्कूल में 125 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें 121 उतीर्ण हुये. स्नेहाशिष पाठक ने सर्वाधिक (614) अंक प्राप्त किया. सुरेंद्र चंद्र मॉडर्न हाईस्कूल में 61 छात्रों ने परीक्षा दी थी. सभी छात्र उतीर्ण हुये हैं. 49 प्रथम श्रेणी, 9 द्वितीय श्रेणी तथा तीन छात्र तृतीय श्रेणी से उतीर्ण हुये हैं. 659 अंक प्राप्त कर अंकिता मंडल स्कूल टॉपर रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement