Advertisement
आदित्यी बनी आसनसोल सर्किल स्कूल टॉपर
आसनसोल / बर्नपुर. आसननसोल सर्किल में उषाग्राम गर्ल्स हाई स्कूल की स्टूडेंट आदित्यी गिरि ने 669 अंक, उमारानी गोराई महिला कल्याण हाई स्कूल की अमृता मंडल ने 668 अंक, रामकृष्ण मिशन के प्रसन्न विश्वास ने 665 अंक हासिल कर स्कूल टॉपर का सम्मान पाया. हीरापुर सर्किल में बर्नपुर गर्ल्स हाई स्कूल की मेधा दास ने […]
आसनसोल / बर्नपुर. आसननसोल सर्किल में उषाग्राम गर्ल्स हाई स्कूल की स्टूडेंट आदित्यी गिरि ने 669 अंक, उमारानी गोराई महिला कल्याण हाई स्कूल की अमृता मंडल ने 668 अंक, रामकृष्ण मिशन के प्रसन्न विश्वास ने 665 अंक हासिल कर स्कूल टॉपर का सम्मान पाया. हीरापुर सर्किल में बर्नपुर गर्ल्स हाई स्कूल की मेधा दास ने 664 अंक प्राप्त कर टॉप हुयी है.
उमारानी गोराई महिला कल्याण हाई स्कूल में 172 स्टूडेंट्स से 172 उत्तीर्ण हुये. जिसमें अमृता मंडल को 668, रीता वीणा मिश्र को 666, संयुक्ता दां को 664 अंक मिले.
संत जोसेफ हाई स्कूल में 151 में से 144 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुये है. जिसमें अनिश साव को 621 अंक, प्रियांशु प्रसाद को 614 अंक तथा हर्ष पासवान को 558 अंक मिले हैं. संत मेरी गोरेटी गर्ल्स हाई स्कूल में 183 में से 173 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुयी. जिसमें से प्रियंका साहू को 565 अंक, इशिका गुप्ता को 553 अंक तथा नुपूर कुमारी को 546 अंक मिले हैं.
आसनसोल चेलीडंगाल हाई स्कूल में 101 स्टूडेट्सों में से 90 उत्तीर्ण हुये है. जिसमें शुभदीप मंडल को 641 अंक, संजय दे को 636 अंक, गौरव माजी को 626 अंक मिले है.
मनीमाला गर्ल्स हाई स्कूल में 85 में से 85 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण रही हैं. पोलिमी चक्रवर्ती को 637 अंक, अनादिता घोष को 628 अंक तथा ऋतुपर्णा सरकार को 611 अंक मिले हैं.
शांतिनगर विधापीठ के गर्ल्स स्कूल में रिया बाउरी को 424 अंक, रिया मंडल को 421 अंक तथा सुमन दास को 415 अंक मिले है.
शांतिनगर विधापीठ (व्यॉयज) सेक्शन में जीत सामंत को 613 अंक, उद्दीनतर चौधरी को 576 अंक तथा तनमय कांजीलाल को 498 अंक मिले है. सुभाषपल्ली विधानिकेतन (व्यॉयज) में 129 स्टूडेट्स में 129 उत्तीर्ण हुये. जिसमें रमेश चर को 658 अंक, आकाश राय को 636 अंक तथा शौभिक नंदी 627 अंक मिले है. गर्ल्स सेक्शन में आईवी कुंभकर को 636 अंक, मौसमी मोहंती को 582 अंक तथा देवालिना झा को 574 अंक मिले.
बारी विद्यालय हाई स्कूल में 127 में से 111 स्टूडेट्स उत्तीर्ण हुये है. जिसमें से अंकित शर्मा को 559 अंक, रोहित कुमार सिंह को 432 अंक तथा सुरज गुप्ता को 431 अंक मिले है.
रामबांध आदर्श विधालय में 82 स्टूडेंट्स में से 61 उत्तीर्ण हुये. जिसमें नेहा शर्मा को 464 अंक, सबा तब्बसुम को 407 अंक तथा अंजु मंडल को 406 अंक मिले हैं.
बर्नपुर आदर्श विधालय (व्यॉयज) में 105 स्टूडेंट्स में से 66 उत्तीर्ण हुये. जिसमें से भावेश कुमार मंडल को 491 अंक, वसंत कुमार प्रसाद को 384 अंक तथा मुहम्म्द मुजफ्फर को 369 अंक मिले है.
बर्नपुर व्यॉयज हाई स्कूल में 104 में से सौ स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुये है. जिसमें अरिजीत घोषाल को 561 अंक, अंकित यादव को 530 अंक तथा नीतिन राज को 504 अंक मिले है.
बर्नपुर गर्ल्स स्कूल की 111 स्टूडेंट्स में से 97 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुयी है. जिसमें मेघा दास को 664 अंक, ज्योति साव को 617 अंक तथा निकिता यादव को 600 अंक मिले है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement