बर्दवान : पूर्व बर्दवान के कालना अनुमंडल के मंतेश्वर मे मालडांगा- मेमारी सड़क पर फतलपुर के नजदीक पुलिस ने खून से लथपथ तीन युवाओं को बरामद कर फौरन उन्हें इलाज के लिये मंतेश्वर प्रखंड अस्पताल में भर्ती किया. गंभीर हालत होने के कारण स्वप्नाशिष बनर्जी (24) तथा सुदीक उर्फ बबाई चक्रवर्ती (24) को बेहतर इलाज के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
लेकिन वहां पहुंचने पर कार्यरत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी बुबाई दे का इलाज कालना अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों दोस्त मंतेश्वर थाने के धान्यखेडूर में मा योगाद्या की पूजा में आयोजित भोज समारोह में हिस्सा लेने गये थे. देर रात घर लौटते वक्त तेज गति से आ रहे वाहन के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सूचना मिलते ही मंतेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बरामद कर अस्पताल पहुंचाया. तीनों युवक मंतेश्वर थाना अतर्गत कुसुमग्राम पंचायत के तहत सिंहाली गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. स्वप्नाशिष अन्य राज्य में नौकरी करता था.