Advertisement
इ-वालेट तत्काल टिकट फटाफट
आसनसोल : इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने ट्रेन टिकट बुक करने की नयी प्रक्रिया लांच की है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा-सुविधा में विस्तार करते हुए ई-वालेट ऐप लाया है. इससे ऑनलाइन टिकट बुकिंग में कम समय लगेगा. तत्काल टिकट बुकिंग में भी देरी नहीं होगी. सनद रहे कि ऑनलाइन बुकिंग में […]
आसनसोल : इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने ट्रेन टिकट बुक करने की नयी प्रक्रिया लांच की है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा-सुविधा में विस्तार करते हुए ई-वालेट ऐप लाया है. इससे ऑनलाइन टिकट बुकिंग में कम समय लगेगा. तत्काल टिकट बुकिंग में भी देरी नहीं होगी.
सनद रहे कि ऑनलाइन बुकिंग में सेकेंड भर में तत्काल का कोटा समाप्त हो जाता है. ऑनलाइन बुकिंग में डेबिट, क्रेडिट कार्ड व नेटबैंकिंग के जरिये मर्चेंट पेमेंट में देरी से ज्यादातर रेलयात्री सुविधा से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में रेलयात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए ई-वालेट लांच किया गया है.
एडवांस में रख सकते हैं पैसे, पेमेंट में नहीं होगी देरी
आइआरसीटीसी के ई-वालेट यूजर्स रेल ई-टिकट और तत्काल कोटा के टिकट मोबाइल एंड्रॉइड ऐप और आइआरसीटीसी रेल कनेक्ट से बुक कर सकते हैं. आइआरसीटीसी ई-वालेट में ग्राहक एडवांस में अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन पैसा रख सकते हैं. इस रकम का उपयोग वह टिकट खरीदते समय जब करेंगे, उस समय रेलयात्रियों का समय बचेगा. मर्चेंट पेमेंट की अपेक्षा कम समय में ई-वालेट से पेमेंट होगा.
सुविधा लेने के लिए करना होगा रजिस्टर्ड
आइआरसीटीसी के ई-वालेट से टिकट बुक कराना चाहते हैं तो इसके लिए वेबसाइट में रजिस्टर्ड करना होगा. यहां फ्रेसरेंस लिस्ट में छह बैंक के विकल्प होंगे. वॉलेट में पैसा डालने के बाद टिकट बुक कर सकेंगे. टिकट बुक करने के बाद जब पेमेंट का विकल्प आये तो ई-वॉलेट को चुन लें.
दलालों पर कसा जायेगा शिकंजा
दलालों के हस्तक्षेप तथा आम लोगों को परेशानी से बचाने की दिशा में रेलवे ने काफी कुछ बदलाव किया है. इससे टिकट बुकिंग में दलालों पर नकेल कसा जा सकेगा. तत्काल श्रेणी में एक आईडी से लॉगिन करने पर केवल एक ही टिकट की बुकिंग होगी. दूसरे टिकट के लिए फिर से यही प्रक्रिया दुहरानी होगी. एक लॉगिन से एक बार में दो टिकट तथा एक माह में मात्र छग टिकट ही बुकिंग हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement