19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदी तोर डाक सुने केऊ ना आसे तबे एकला चलो रे……

दुर्गापुर : दुर्गापुर व आसपास के इलाकों में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ रवीन्द्र जयंती मनायी गयी. स्कूल, कॉलेज सहित विभिन्न क्लबों और सामाजिक संगठनों ने कई कार्यक्रमों का आयोजन कर कविगुरू को याद किया. मौके पर रवीन्द्र गायन, कविता एवं नृत्य नाटिका समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही चित्रांकन प्रतियोगितायें भी आयोजित की […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर व आसपास के इलाकों में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ रवीन्द्र जयंती मनायी गयी. स्कूल, कॉलेज सहित विभिन्न क्लबों और सामाजिक संगठनों ने कई कार्यक्रमों का आयोजन कर कविगुरू को याद किया. मौके पर रवीन्द्र गायन, कविता एवं नृत्य नाटिका समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही चित्रांकन प्रतियोगितायें भी आयोजित की गयी.
चतुरंग मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम की उपमेयर अनिंदिता मुख़र्जी, चेयरमैन मृगेन पाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. जयदेव में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद मनिदास गुप्ता उपस्थित थी. सिटी सेंटर बस स्टैंड इलाके में भी कविगुरू की प्रतिमा पर माल्यादन कर उन्हें याद किया गया. शहर के लिंक पार्क इलाके के प्रांतिक क्लब और बेनाचिति के सुभाष संघ ने रवीन्द्र गान, कविता व नृत्य का मंचन करने के साथ चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की.
उपमेयर अनिंदिता मुख़र्जी ने उन्हें महान साहित्यकार, दार्शनिक व प्रख्यात कवि बताते हुये उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अपने मानवतावादी दृष्टिकोण के कारण वह सही मायनों में विश्वकवि थे. उनके काव्य में मानवतावाद ने उन्हें दुनिया भर में पहचान दिलाई. दुनिया की तमाम भाषाओं में आज भी टैगोर की रचनाओं को पसंद किया जाता है. दुर्गापुर स्टील प्लांट के तत्वावधान में रवीन्द्र जयंती के मद्देनजर दुर्गापुर स्टील टेलीविजन(डीएसटीवी) के स्टूडियों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएसपी स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों और स्टील टाउनशिप के विभिन्न सांस्कृतिक समूहों के सदस्यों ने गुरूदेव की अमर रचनाओं के गीत, नृत्य और पाठ प्रस्तुत किये.
पांडेश्वर, अंडाल में जयंती पर विश्वकवि को किया नमन
पांडेश्वर/अंडाल. पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के नवग्राम प्राइमरी विद्यालय में रवीन्द्र जयंती पर नृत्य, संगीत प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रधानाध्यापक अरूण कुमार दां ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
उन्होंने कहा कि गुरूदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके देशप्रेम को हम सभी नमन करते हैं. दूसरी ओर, अंडाल थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूल, क्लव एवं शिक्षा प्रतिष्ठानों में कविगुरू की जयंती मनायी गयी. काजोड़ा नागेश्वर सिंह हिंदी प्राइमरी स्कूल में कविगुरू की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ ही श्रद्धा के फूल अर्पित किये गये. कार्यक्रम का संचालन बीएन शर्मा ने किया. रवींद्र प्रसाद, अशोक सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे. उखड़ा नव भारतीय संघ क्लब प्रांगण में छोटे-छोटे बच्चों ने कविता पाठ किया. क्लब के सचिव राजू मुखर्जी ने कहा कि युवा पीढ़ी से कविगुरू के बताये मार्ग पर चलने की अपील की गयी.
रानीगंज में निकली प्रभात फेरी
रानीगंज. रानीगंज में विश्वकवि रवीन्द्रनाथ ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. बुधवार प्रातः ‘शरण्या’ ने सीआर रोड स्थित बंग भवन के समीप से प्रभात फेरी निकाली गई. इसमें रानीगंज ब्लॉक टीएमसी के अध्यक्ष आलोक बोस, बैद्यनाथ मलिक, मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल के संयुक्त सचिव अरविंद सिंघानिया, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया, संस्था प्रमुख ज्योतिका बनर्जी सहित रानीगंज के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राए तथा विशिष्ट लोग शामिल थे.
दूसरी ओर, रानीगंज बोरो कार्यालय में रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता शारडा, पार्षद सीमा सिंह तथा अन्य अधिकारियों ने विश्वकवि रवीन्द्रनाथ ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. बोरो चेयरपर्सन संगीता शारडा ने सीआरशोल मोड़ स्थित रवीन्द्रनाथ ठाकुर की आवछ मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया. ‘सुभाष स्वदेश भावना’ ने रानीगंज के एतवारी मोड़ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. छोटे-छोटे बच्चों ने रवीन्द्र संगीत, नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया.
बांकुड़ा, पुरूलिया में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनी जयंती
बांकुड़ा/आद्रा : जिले के कोने-कोने में कविगुरू रवीन्द्रनाथ ठाकुर की जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी गयी. जिला प्रशासन के सूचना एवं संस्कृति विभाग ने बांकुड़ा हिल हाउस प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया. जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. रवीन्द्र नृत्य, संगीत, बाउल गीत एवं आदीवासी नृत्य का आयोजन किया गया. मौके पर अतिरिक्त जिलाशासक अंजन चक्रवर्ती, जिला सूचना एवं संस्कृति अधिकारी राणा देवदास तथा अन्य विभिन्न सन्गठनो के सदस्य तथा स्कूली बच्चों ने गुरूदेव की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये.
बांकुड़ा थियेटर एकाडमी ने बिकना स्थित खिरोदप्रसाद वृद्धाश्रम में रवीन्द्र जयंती मनाई. मौके पर विशिष्ट चिकित्सक डॉ लालमोहन गांगुली, डॉ जितेन्द्रनाथ बनर्जी तथा एकाडमी के अध्यक्ष अनुरव बनर्जी तथा एकाडमी के सदस्य उपस्थित थे. बांकुड़ा के प्रताप बागान पार्क स्थित छातीमतला प्रांगण में आलेख्य टैगोर कल्चरल एकाडमी ने रवीन्द्र जयंती मनायी. रवीन्द्रनाथ की मूर्ति का अनावरण विशिस्ट साहित्यकार अरन्यक बसु ने किया. रवीन्द्र गीत, संगीत के साथ काबुलीवाला नाटक का मंचन किया गया. सस्था अध्यक्ष शांति चटटोपाध्याय, सचिव देवाशिष मौलिक, मनोज कर्मकार एवं अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित थे.
शाम को बांकुड़ा चांदमारीडांगा स्थित विवेकानंद मुक्त मंच प्रांगण में बांकुड़ा जिला जातीय क्रीड़ा और शक्ति संघ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच रवीन्द्र जयंती का पालन किया. मौके पर सचिव रॉबिन मंडल एवं अन्य उपस्थित थे. व्यापारीहाट स्थित दुर्गामंदिर प्रांगण में व्यापारीहाट सार्वजनिन दुर्गोत्सव पूजा कमेटी के अध्यक्ष देवीप्रसाद जालान समेत सभी सदस्यों ने कविगुरू की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. सचिव दिलीप अग्रवाल ने कहा कि मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.
कॉलेज रोड स्थित कॉलेज मोड़ टेंट सोशल एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. गुरूदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शिविर का उद्घाटन किया गया. इसमें 62 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. दूसरी ओर जिले के सोनामुखी थाना अन्तर्गत रांगामाटी ग्राम में रांगामाटी यूसीएम विद्यापीठ ने बरजोड़ा ब्लाक ब्लड डोनर्स एसोसियेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया. इसमें 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. 18 वर्ष से ऊपर के स्कूली छात्रों ने रक्तदान किया.
पुरूलिया जिले के अधिकांश हिस्सों में कई तरह के कार्यक्रमों आयोजन किया गया. बुधवार सुबह से ही जिला के अधिकांश हिस्सों में स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ निजी संगठन एवं क्लबों ने रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर शहर एवं गांवों में प्रभात फेरी निकाली. इसके साथ-साथ कविगुरू द्वारा रचित गीत तथा कविताओं का भी पाठ किया गया. पुरूलिया के सुभाष पार्क परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला सूचना एवं प्रसारण केंद्र ने विश्वकवि की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया.
विश्वभारती शांतिनिकेतन में वैदिक मंत्रोच्चारण, ब्रह्म उपासना
पानागढ़ : विश्वभारती शांतिनिकेतन में रवीन्द्र जयंती विंद्र जयंती सौहार्द पूर्ण रूप से पारित की गई. प्रातः 7:00 बजे ही प्रभात फेरी के साथ ही उपासना गृह में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ, ब्रह्म उपासना, रवीन्द्र संगीत कार्यक्रम शुरू किया गया.
विश्वभारती की कार्यकारी कुलपति सबुज कली सेन, ठाकुर परिवार के वरीय सदस्य, आश्रम के लोगों के अलावा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, अध्यापक, कर्मी व पर्यटक उपस्थित थे. समूचे दिन विभिन्न कार्यक्रम विश्वभारती परिसर में आयोजित किये गये. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कवि पाठ, आवृत्ति आदि कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें