Advertisement
चुनावी वायदे को पूरा करने में विफल रही भाजपा
आसनसोल : राज्य के लोक निर्माण, युवा विकास, खेलकूद मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि आसनसोल के स्थानीय सांसद सह केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक भी चुनावी वायदे को पूरा नहीं किया. यही कारण है कि पश्चिम बर्दवान जिले की जनता भाजपा से नाराज है तथा पंचायत […]
आसनसोल : राज्य के लोक निर्माण, युवा विकास, खेलकूद मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि आसनसोल के स्थानीय सांसद सह केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक भी चुनावी वायदे को पूरा नहीं किया. यही कारण है कि पश्चिम बर्दवान जिले की जनता भाजपा से नाराज है तथा पंचायत चुनाव में उसको कोई स्थान नहीं मिल रहा है. जिले के पार्टी पर्यवेक्षक श्री विश्वास बुधवार को निंघा स्थित होटल में मीडिया से बात कर रहे थे.
मंत्री श्री विश्वास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि यदि बाबुल आसनसोल से जीत दर्ज करते हैं तो वे उनके तथा पश्चिम बंगाल के बीच सेतु का काम क रेंगे तथा विकास की गति तेज होगी. लेकिन इन चुनावी वायदों का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि श्री बाबुल जिस मंत्रालय में राज्यमंत्री है, उसी के तहत रहे हिंदुस्तान के बल्स लिमिटेड (एचसीएल) को बंद कर दिया गया. जबकि बाबुल ने उसके कर्मियों को झूठा दिलासा दिया था कि कारखाना नये सिरे से शुरू होगा. उनके बयान के आधार पर कर्मियों ने होली खेल ली. कारखाना बंदी के बाद अब बाबुल उस इलाके में नहीं जाते. उन्होंने कहा कि इसी तरह बर्न स्टैंडर्ड कारखाने को बंद कर दिया गया. जबकि वह भारतीय रेल के कैप्टिव प्लांट के रूप में कार्य कर रहा था. उन्होंने कहा कि जिस गांव को उन्होंने गोद ले रखा है, उसका भी विकास नहीं कर पाये हैं.
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि श्री बाबुल ने संसदीय क्षेत्र से पेयजल समस्या मिटाने की चुनावी घोषणा की थी. लेकिन उस दिशा में कोई पहल नहीं हुयी. उनके पास अपने इलाके के विकास के लिए समय ही नहीं है. वे मौसमी पक्षी की तरह इलाके में आते हैं तथा झांसा देक र चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि आसनसोल सहित पूरे जिले में विकास का नया अध्याय राज्य सरकार तथा आसनसोल नगर निगम ने ळिका है. विकास आम जनता के सामने है. सड़क, पानी, बिजली से लेकर शिक्षा व स्वास्थ्य आदि इलाकों में रिकॉर्ड कार्य हुए है. इसका परिणाम यह निकला है कि जिले की अधिसंख्य सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत हुयी है. आनेवाले मतदान में शोष सीटों पर भी पार्टी प्रत्याशियों की ही जीत होगी.
खुद को सत्ता का दावेदार बताने के भाजपा दावे के बारे में मंत्री श्री विश्वास ने कहा कि पहले भाजपा अपनी जमीन तो तलाश लें. हवाई बातों तथा उधार के नेताओं से पार्टी मजबूत नहीं होती. पश्चिम बंगाल की जनता इस पार्टी के असली चरित्र को समझती है. राज्य में उसका कोई जनाधार नहीं है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले ग्राम पंचायत थथा शहरी निगमों के चुनाव में तो सफलता हासिल करें. उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर के तृणमूल नेता भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता से अधिक प्रभावी तथा जनता से जुड़े है. उन्होंने
पंचायत चुनाव में पार्टी की भारी जीत का दावा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement