10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 मई को राज्य में पंचायत चुनाव संभव नहीं

पानागढ़ : तृणमूल की गुंडा वाहिनी ने समूचे राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न कर दी है. पुलिस और प्रशासन भी उनका साथ दे रही है. आने वाले समय में भाजपा इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. ये बातें बुधवार शाम को कांकसा मिनी बाजार के दो नंबर कैम्प स्थित बटतला में आयोजित भाजपा की जनसभा को […]

पानागढ़ : तृणमूल की गुंडा वाहिनी ने समूचे राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न कर दी है. पुलिस और प्रशासन भी उनका साथ दे रही है. आने वाले समय में भाजपा इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. ये बातें बुधवार शाम को कांकसा मिनी बाजार के दो नंबर कैम्प स्थित बटतला में आयोजित भाजपा की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहीं.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी हालत में 14 मई को राज्य में पंचायत चुनाव संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कमीशन ने नामांकन पत्र दाखिल के पूर्व तीन चरणों में चुनाव कराने की बात कही थी. अचानक एक दिन में समूचे राज्य में चुनाव करने का आदेश जारी किया गया है. रमजान में निर्वाचन नहीं हो ममता दीदी यही चाहती है जबकि पिछले पंचायत चुनाव में इसी रमजान महीने में पांच चरणों में चुनाव समूचे राज्य में संपन्न हुआ था. श्री सिन्हा ने कहा कि इस बार भी तीन चरणों में चुनाव किया जाये.
उन्होंने इसे राज्य सरकार का षड्यंत्र बताया है. इस दौरान पंचायत चुनाव में खड़े भाजपा प्रार्थी भी उपस्थित थे. मंच से राहुल सिन्हा ने सभी का परिचय कराया. उन्होंने कहा कि जिस पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल नहीं करने दिया गया, उसका नतीजा आने वाले दिनों में तृणमूल को भोगना पड़ेगा. श्री सिन्हा ने कहा कि पंचायत चुनाव से भाजपा ने बिगुल बजा दिया है. उन्होंने ममता बनर्जी आड़े हाथ लेते हुए कहा राज्य में तानाशाही व्यवस्था कायम हो गई है. जनतंत्र के अधिकारों का हनन किया जा रहा है.
इसका खास नमूना पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिले के समय देखा गया. भाजपा समेत किसी भी विरोधी दल के प्रार्थियों को नामांकन पत्र तक दाखिल नहीं करने दिया गया. ब्लॉक कार्यालय, एसडीओ कार्यालय में तृणमूल की गुंडागर्दी खुलेआम दिखी. खुलेआम अस्त्र-शस्त्र लेकर तृणमूल की गुंडावाहिनी विरोधियों को खदेड़ते नजर आयी. इस दौरान भाजपा के अन्य नेताओं में लखन घडुई ,संदीप नंदी, अनल विश्वास, रमन शर्मा आदि नेताओं ने भी अपने वक्तव्य रखे.
ईंट का जवाब पत्थर से देने को रहें तैयार
आद्रा. अब ईंट का जवाब पत्थर से देने का समय आ गया है. आंख दिखाने वाले को आंख दिखानी होगी. यदि कोई कोमा में भेजने की बात करता है तो उसे हम भी कोमा में भेज देंगे. ये बातें भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा लॉकेट चटर्जी ने कहीं. वे बुधवार को मप्पसील थाना क्षेत्र के बोंगाबाड़ी तथा बड़ाबाजार थाना अंतर्गत बांधजोर गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि राज्य में कुशासन चल रहा है. तृणमूल सरकार लोगों को बेवकूफ बना रही है.
विकास के लिये केंद्र से मिली धनराशि का उपयोग करने में यह सरकार विफल रही है. महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिलाओं की अस्मत लूटी जा रही है. पुलिस राज्य सरकार की दलाल बनी हुई है. भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसा रही है. विरोधियों के सिर पर बंदूक रख उन्हें जबरन तृणमूल में शामिल किया जा रहा है. जो लोग डर से तृणमूल में शामिल हुये हैं, वे पुन: भाजपा में लौटेंगे.
आने वाले दिनों में लोकसभा, विधानसभा की सभी सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार भारी मतों से विजय होंगे. लॉकेट ने कहा कि महिलाओं को आगे आकर प्रतिरोध करना होगा. महिला मोर्चा के सदस्यों से अनुरोध है प्रतिरोध करने का साहस दिखाएं और तृणमूल को रोकें. सभा में लॉकेट चटर्जी के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती व अन्य उपस्थित थे. सभा में 103 परिवार तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुआ. लॉकेट चटर्जी ने इन्हें पार्टी का झंडा थमाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें