18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : एक मंच पर साथ दिखे शांतिभूषण, रामाशंकर

नितुरिया : त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रि या समाप्त होते ही तृणमूल ने चुनाव जीतने के लिये अपनी चुनावी रणनीति पर कार्य शुरू कर दिया है. सालतोड ग्राम पंचायत के अधीनस्थ सभी ग्राम संसद उम्मीदवारों, पंचायत समिति उम्मीदवारो और जिला परिषद उम्मीदवारों को लेकर अंचल स्तरीय बैठक पारबेलिया आमडांगा स्थित आनंद आश्रम […]

नितुरिया : त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रि या समाप्त होते ही तृणमूल ने चुनाव जीतने के लिये अपनी चुनावी रणनीति पर कार्य शुरू कर दिया है. सालतोड ग्राम पंचायत के अधीनस्थ सभी ग्राम संसद उम्मीदवारों, पंचायत समिति उम्मीदवारो और जिला परिषद उम्मीदवारों को लेकर अंचल स्तरीय बैठक पारबेलिया आमडांगा स्थित आनंद आश्रम में हुयी.
अंचल के सभी सक्रि य कर्मियो को भी आमंत्रित किया गया था. दो वर्षो के बाद सालतोड ग्राम पंचायत के उप प्रधान रामा शंकर सिंह तथा निवर्त्तमान पंचायत समिति अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव एक साथ मंच पर दिखे. दोनों ने कर्मियों से आपसी मतभेद भूला कर एक साथ पार्टी हित में काम करने की बात कही. हालांकि समय बतायेगा कि यह एकता जमीन पर भी बनेगी या मंचों तक ही सीमित रह जायेगी. विगत विधानसभा चुनाव के बाद से ही नितुरिया में तृणमूल दो खेमों में बंट गयी है.
जिसमे एक खेमा विधायक पूर्णचंद्र बाउरी का और दूसरा खेमा शांति भूषण प्रसाद यादव का था. लेकिन पंचायत चुनाव मे पार्टी को सशक्त करने के उद्देश्य से दोनो खेमों ने एक साथ काम करने के लिये निर्णय लिया है. उपप्रधान रामा शंकर सिंह विधायक के खेमे के थे. यदि दोनों खेमों की एकता जमीन पर बनती है तो सालतोड़ ग्राम पंचायत में पार्टी को लाभ मिलने का आसार हैं. राजनीति के मंच पर पहली बार ग्राम पंचायत से अपनी किस्मत आजमा रहे स्व. शशि भूषण प्रसाद यादव के पुत्न सुमित सागर प्रसाद यादव ने पार्टी कर्मियो को सम्बोधित किया.
उन्होंने कहा कि वर्ष 1996 से ही पार्टी कर्मियों तथा जनता का स्नेह व समर्थन उनके परिवार को मिलता रहा है. तृणमूल कर्मी पूरे वर्ष आम जनता के सुख-दु:ख में साथ रहते हैं. भाजपा पर कटाक्ष करते हउए उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां मौसमी फूल की तरह सिर्फ चुनावी महीनों में ही नजर आते है और उसके बाद पूरे वर्ष उनका अता-पता नही रहता हैं. निवर्त्तमान उपप्रधान रामा शंकर सिंह ने कहा कि पार्टी हित में एक होकर काम करेंगे. पार्टी में अब अंदरूनी विवाद नहीं है. जिला परिषद प्रार्थी सरिता तुरी, पंचायत समिति प्रार्थी तेज नारायण राम, गिरीश केश भगत, ग्राम पंचायत प्रार्थी राधे श्याम साव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें